दिल्लीः कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में आग लगने से मचा हड़कंप, 6 फायर ब्रिगेड से लपटों पर पाया काबू

कनॉट प्लेस स्थित हाई-फाई रेस्टोरेंट में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. 6 फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वहीं पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisement
कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • सुबह साढ़े पांच बजे रेस्टोरेंट में लगी आग
  • 6 दमकलों से पाया गया आग पर काबू

दिल्ली के कनॉट प्लेस में शुक्रवार की सुबह एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. हादसे की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. होटल के कर्मी और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड को कॉल कर घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की 4 दमकलें मौके पर पहुंच गई. 

कनॉट प्लेस स्थित अलका होटल के सामने आउटर सर्कल में हाई-फाई रेस्टोरेंट के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई. मौके से धुएं का गुबार उठता देखा गया. हादसे की वजह से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुई. इस वजह से रेस्टोरेंट का स्टाफ नहीं था. सिर्फ गार्ड्स मौजूद थे. उन्होंने देखा कि रेस्टोरेंट में आग लगी है, तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. मौके पर तुरंत 6 दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. 

दरअसल, रेस्टोरेंट के फर्नीचर में आग लगी थी. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. वहीं दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. 

ये भी देखें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement