दिल्ली: बवाना में आग लगी, 22 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे

दिल्ली के बवाना इंजस्ट्रियल इलाके में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई.  आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement
बवाना में आग लगी बवाना में आग लगी

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. दिल्ली के बवाना इंजस्ट्रियल इलाके में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि अभी घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

इससे पहले रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में करीब 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गई थीं. झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं.

Advertisement

बेघर हुए लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिन से सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी, जिसमें छुटपुट आगजनी भी हुई थी. बेघर हुए लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है.

फायर स्टेशन के अधिकारी  का कहना है कि उन्हें भी यहां पिछले तीन दिन से छुटपुट आग लगने  की कॉल मिल रही थी. यहां रात करीब 12 बजे झुग्गियों की आग की कॉल मिली थी. दिल्ली फायर सर्विस की टीम की 12 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है.

इसी तरह दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित पांच सितारा होटल रॉयल प्लाजा में आग लगने की खबर है. होटल की पहली मंज़िल पर आग लगी है. दमकल की पांच गाड़ियां ने होटल में आग बुझाने का किया. इसमें भी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement