तिहाड़ जेल में भिड़े कैदियों के 2 गुट, 1 की मौत

दिल्‍ली की तिहाड़ जेल के जेल नंबर एक में कैदियों के दो गुटों में झड़प होने से एक कैदी की मौत हो गई. मरने वाले का नाम जावेद है. तिहाड़ जेल के सूत्रों की माने तो ये और कैदियों से पैसे की उगाही करता था.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 मई 2013,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

दिल्‍ली की तिहाड़ जेल के जेल नंबर एक में कैदियों के दो गुटों में झड़प होने से एक कैदी की मौत हो गई. मरने वाले का नाम जावेद है.

तिहाड़ जेल के सूत्रों की माने तो जावेद और कैदियों से पैसे की उगाही करता था. जेल के अंदर निर्माण चल रहा था और वहीं पर निर्माण में इस्‍तेमाल लकड़ी से हमला किया गया था. इस झगड़े में जो लोग घायल हुए हैं उनमें से दो डीडीयू के आईसीयू में भर्ती हैं. झगड़े का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान की जेल में सरबजीत पर जानलेवा हमले के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुरक्षा बढ़ाने का दावा किया गया था लेकिन इस हमले ने तमाम सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है. तिहाड़ में इस वक्त करीब 50 पाकिस्तानी कैदी हैं जिनकी हिफाजत का खासतौर पर इंतजाम किया गया है. तिहाड़ में बंद ज्यादा तर पाकिस्तानी कैदी या तो आंतकवादी हैं या फिर नशे की तस्करी के इल्जाम में पकड़े गए हैं.

बहरहाल जेल में पाकिस्तानी कैदियों की हिफाजत के मद्देनजर जेल अधीक्षकों को साफ तौर पर यही हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह से ऐसी कोई वारदात नहीं होनी चाहिए जिससे किसी भी कैदी को नुकसान हो. और अगर ऐसा होता है तो जेल अधीक्षक को इसका जिम्मेदार माना जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement