500-1000 के नोट बंद होने से मुश्किल में दिल्ली के किसान

मंगलवार को दिन भर लोग 500-1000 के नोट खर्च करने, और 100 के नोट कमाने की जद्दोजहद करते रहे. आगरा के एक किसान सुबह 4 बजे 80 हजार रुपए की फूल गोभी बेचने गाजीपुर मंडी पहुंचे थे

Advertisement
500-1000 के नोट बंद 500-1000 के नोट बंद

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

दिल्ली के गाज़ीपुर सब्जी मंडी में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रहे है. सब्जी मंडी में आलम ये रहा कि 500 रुपए का नोट देने वाले लोगों को खुले रुपए न लौटने की शर्त पर ही सब्जी बेची गई. हालांकि सब्जी मंडी में कई ऐसे लोग भी थे पीएम मोदी के नोट बंद करने वाले फैसले का समर्थन करते नज़र आए.

Advertisement

मंगलवार को दिन भर लोग 500-1000 के नोट खर्च करने, और 100 के नोट कमाने की जद्दोजहद करते रहे. आगरा के एक किसान सुबह 4 बजे 80 हजार रुपए की फूल गोभी बेचने गाजीपुर मंडी पहुंचे थे, किसान की डिमांड थी कि उसे 500 या 1000 के नोट की बजाय 100 के नोट में पेमेंट दी जाये. लेकिन न तो मंडी के व्यापारी गोभी खरीद पाए और न किसान गोभी बेच पाया.

किसान नहीं ले रहे 500-1000 के नोट
आगरा से हजारों रुपए की गोभी लेकर दिल्ली की गाजीपुर मंडी पहुंचे अमित नाम के किसान का कहना है कि वो सब्जी उस व्यापारी को ही बेचेगा जो उसे पेमेंट 100 के नोट देकर करेगा. किसान अमित का कहना है कि 500 और 1000 के नोट नहीं लेना चाहता क्योंकि उसे मजदूरों को खुले रुपए देने हैं और मजदूर 500 या 1000 के नोट लेना नहीं चाहते.

Advertisement

दूसरी तरफ किसान से गोभी नहीं खरीद पाने वाले (व्यापारी) ने बताया कि अब तक किसान 500 और 1000 के नोट ही मांगते थे लेकिन आज रात 12 बजे से सिर्फ 100 रुपए के नोट की डिमांड हो रही है. व्यापारी के मुताबिक 100 रुपए के नोट न होने की वजह से वो किसान से सब्जियां नहीं खरीद पा रहे हैं और व्यापारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement