दिल्ली के रेस्त्रां पर लगा नकली चावल परोसने का आरोप

दिल्ली के बंगाली मार्किट में स्थित बंगाली स्वीट्स में शनिवार की दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब कांता नामक एक महिला ने रेस्टोरेंट पर नकली चावल परोसे जाने का आरोप लगाया. महिला रोहतक की रहने वाली है.

Advertisement
चावल दिखाती महिला चावल दिखाती महिला

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

दिल्ली के बंगाली मार्किट में स्थित बंगाली स्वीट्स में शनिवार की दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब कांता नामक एक महिला ने रेस्टोरेंट पर नकली चावल परोसे जाने का आरोप लगाया. महिला रोहतक की रहने वाली है.

कांता का आरोप है कि उसने कढ़ी चावल का ऑर्डर दिया और खाना खाने के दौरान लगा कि चावल में कुछ दिक्कत है. कांता को लगा कि उन्हें जो चवल परोसा गया है वो नकली या चाइनीज है.

Advertisement

आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि इंटरनेट और टीवी पर देखा था कि अगर चावल का गोला बन जाए और उछालने पर उछलने लगे तो वो चाइनीज होता है. चवल के नकली होने की आशंका के बाद महिला ने रेस्टोरेंट के मालिक गिरिश से शिकायत की और फिर पुलिस को भी बुलाया.

महिला का कहना है कि पुलिस तो समय से आ गई लेकिन फूड डिपार्टमेंट वाले सैंपल लेने 3 घंटे के बाद आए और उसके लिए दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों को कॉल करना पड़ा.

वहीं फूड डिपार्टमेंट से सैंपल लेने आए ऑफिसर का कहना है महिला के कहने के अनुसार महिला की प्लेट के चावल के सैंपल ले लिए गए है, जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच के बाद सब ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement