केजरीवाल के विधायक नरेश यादव पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, 8 घंटे हुई पूछताछ

आम आदमी पार्टी के एमएलए नरेश यादव से पंजाब पुलिस की सीआईए स्टाफ के संगरूर दफ्तर में दोपहर 11:30 बजे से लेकर शाम 7:30 तक करीब 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ में पुलिस ने नरेश यादव से करीब 100 सवाल पूछे और फिलहाल उन्हें जाने दिया गया है.

Advertisement

सतेंदर चौहान

  • संगरूर,
  • 10 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

आम आदमी पार्टी के एमएलए नरेश यादव से पंजाब पुलिस की सीआईए स्टाफ के संगरूर दफ्तर में दोपहर 11:30 बजे से लेकर शाम 7:30 तक करीब 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ में पुलिस ने नरेश यादव से करीब 100 सवाल पूछे और फिलहाल उन्हें जाने दिया गया है.

नरेश यादव पर पुलिस का शिकंजा
नरेश यादव ने कहा कि अगर पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाएगी तो वो आएंगे. लेकिन उन्होंने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया. पंजाब पुलिस ने कहा कि नरेश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और टॉर्चर करने के आरोप को गलत बताया.

Advertisement

पुलिस नरेश यादव के जवाबों से संतुष्ट नहीं
पंजाब पुलिस ने नरेश यादव की गिरफ्तारी की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है. साथ ही पुलिस की मानें तो उसके पास पुख्ता सबूत है जो साबित करता है कि इस मामले में नरेश यादव की मिलीभगत है. यही नहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पिछले गुरुग्रन्थ साहिब की बेअदबी में यादव का कहीं हाथ तो नहीं है. पुलिस ने ये भी साफ कर दिया है कि वो विद्यायक यादव के जवाबों से संतुष्ट नहीं है और उनकी गिरफ्तारी तय है, बस अदालत से गिरफ्तारी वारंट का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement