'सनातन विवाद' के चलते दिल्ली में बढ़ी रावण के पुतलों की बिक्री

पिछले कई सालों से मशहूर बाजार विजय दशमी के लिए पुतले मुहैया करा रहा है. निर्माताओं के मुताबिक, 40 से 50 फीट का पुतला बनाने में दो महीने का समय लगता है. शुरुआत में बांस का ढांचा बनाया जाता है, फिर कागज लगाया जाता है और पेंट किया जाता है.

Advertisement
'सनातन विवाद' के चलते दिल्ली में बढ़ी रावण के पुतलों की बिक्री 'सनातन विवाद' के चलते दिल्ली में बढ़ी रावण के पुतलों की बिक्री

अनमोल नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

जहां राष्ट्रीय राजधानी विजय दशमी उत्सव के लिए तैयार हो रही है, वहीं दिल्ली राजौरी गार्डन में रावण के पुतले खरीदने के लिए अच्छी भीड़ देखी जा रही है. पुतला निर्माताओं के मुताबिक, महामारी के कारण पुतलों की बिक्री रुकी हुई थी. लेकिन इस साल इनकी बंपर बिक्री हुई है.

पिछले कई सालों से मशहूर बाजार विजय दशमी के लिए पुतले मुहैया करा रहा है. निर्माताओं के मुताबिक, 40 से 50 फीट का पुतला बनाने में दो महीने का समय लगता है. शुरुआत में बांस का ढांचा बनाया जाता है, फिर कागज लगाया जाता है और पेंट किया जाता है.

Advertisement

एक निर्माता ने कहा, 'नवरात्र के पहले दिन के आसपास, पुतले की पेंटिंग का काम शुरू हो जाता है. अब विशाल पुतलों के विभिन्न हिस्सों को उन स्थानों पर ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें जलाया जाएगा.

बाजार में हर तरह के आकार और आकार उपलब्ध हैं.  डिमांड के मुताबिक 2 फीट से लेकर 50 फीट तक के पुतले बनाए जाते हैं. विभिन्न रामलीला समितियां और लोग उनके ग्राहक हैं.

एक अन्य पुतला निर्माता के मुताबिक सनातन विवाद के कारण भी बिक्री बढ़ी है.  विभिन्न दक्षिणपंथी समूहों ने लोगों और रामलीला समितियों से उन लोगों के पुतले जलाने को कहा है जो स्नातन विरोधी बयान देते हैं.

पटाखों के बारे में पूछे जाने पर निर्माता ने कहा, 'लोग विरोध नहीं करेंगे और वे पुतलों पर पटाखे चिपका देंगे क्योंकि रावण के पुतले में पटाखों के बिना कोई मज़ा नहीं है. एक बड़े रावण की कीमत 10,000 रुपये से 50,000 रुपये और छोटे की कीमत लगभग 5000 रुपये हो सकती है. इस साल हमारे सभी पुतले बुक हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement