दिल्ली: गाड़ी में डॉगी को ले जाने पर नहीं रोकेगी पुलिस, एसीपी ट्रैफिक ने दिए आदेश

अब गाड़ी में डॉग्स या किसी अन्य पालतू जानवर को लेकर जाने पर पुलिस नहीं रोकेगी. दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर एमएस रंधावा ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस पालतू पशु के साथ जाने पर नहीं रोकेगी (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई) दिल्ली पुलिस पालतू पशु के साथ जाने पर नहीं रोकेगी (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • डॉग्स लवर के लिए आई अच्छी खबर
  • एसीपी ट्रैफिक रंधावा ने दिए आदेश

दिल्ली में रहने वाले डॉग्स लवर के लिए अच्छी खबर है. अब गाड़ी में डॉग्स या किसी अन्य पालतू जानवर को लेकर जाने पर पुलिस नहीं रोकेगी. दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर एमएस रंधावा ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया है. एसीपी ट्रैफिक की ओर से जारी आदेस में कहा गया है कि गाड़ियों में डॉग्स या अन्य पालतू जानवर ले जाने वालों को न रोकें.

Advertisement

एसीपी ट्रैफिक एमएस रंधावा ने लिखित आदेश जारी कर दिया है. एसीपी ट्रैफिक का यह आदेश डॉग्स लवर और अन्य जीव पालने के शौकीन लोगों के लिए राहत की खबर है. सूत्रों की मानें तो एसीपी का यह आदेश ऐसे ही नहीं आ गया है. सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले अपनी कार में डॉग्स को लेकर जा रहा था कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसका चालान काट दिया था.

सूत्र बताते हैं कि चालान काटे जाने के बाद उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर कर दी थी. इस शिकायत के आधार पर ही दिल्ली के एसीपी ट्रैफिक ने डॉग्स या पालतू पशु के साथ जा रहे लोगों को नहीं रोकने के लिए कहा है. एसीपी रंधावा ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी व्यक्ति कार या मोटरसाइकिल पर अपना पालतू पशु लेकर जा रहा हो तो उसे ना रोकें.

Advertisement

एसीपी ने यह भी कहा है कि अपने वाहन से पालतू पशु लेकर जाने पर किसी भी व्यक्ति का चालान नहीं काटा जाए. गौरतलब है कि दिल्ली में पालतू पशु के साथ जाते लोगों को भी रोककर चालान काटे जाने की कुछ घटनाएं सामने आई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement