दिल्ली में बेखौफ बदमाश, अस्पताल में डॉक्टर को मारी गोली, हालत स्थिर

दिल्ली के राव तुलाराम अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर को बदमाशों ने खुलेआम गोली मार दी. डॉक्टर की पहचान हेमंत के रूप में हुई है. डॉक्टर हेमंत सोमवार को अस्पताल से बाहर चाय पीने के लिए निकले थे. इसी दौरान उनको गोली मारी गई. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
राव तुला राम अस्पताल (File Pic) राव तुला राम अस्पताल (File Pic)

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • बदमाशों ने की थी किडनैपिंग की कोशिश
  • गोलीबारी के बाद अस्पताल परिसर में मची भगदड़

राजधानी दिल्ली के राव तुला राम अस्पताल (Rao Tula Ram Hospital) में बेखौफ बदमाशों ने रेसिडेंट डॉक्टर को गोली मार दी. घायल डॉक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

रेसिडेंट डॉक्टर को गोली मारने से पहले बदमाशों ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की, लेकिन जब वह ऐसा करने में नाकामयाब रहे तो बदमाशों ने डॉक्टर को गोली मार दी. डॉक्टर की पहचान हेमंत कुमार के तौर पर हुई है. 

Advertisement

डॉक्टर को गोली मारने के बाद आरोपी ने कार से अस्पताल का गेट तोड़ने की कोशिश की. हालांकि वह नाकामयाब रहे और कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. 

पुलिस के मुताबिक वारदात सोमवार रात 10:00 बजे की है इस दौरान अस्पताल के बाहर निकल कर चाय पीने के लिए जा रहे थे. बीच रास्ते में कार सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल के बल पर किडनैप करने की कोशिश की. लेकिन जब डॉक्टर हेमंत ने इसका विरोध किया और शोर मचाया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. घायल अवस्था में डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

अस्पताल परिसर में डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना होने के बाद वहां मौजूद गार्ड्स ने तुरंत एक्शन लिया और मेन गेट बंद कर दिया. बदमाशों ने रास्ता ब्लॉक होते देखा तो वह कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की जा सकती है.

पुलिस अधिकारी गाड़ी की भी छानबीन कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कार किसकी की है.

ये भी पढ़ेंः-


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement