नोटबंदी की वजह से मजदूरों की हो रही घर वापसी!

वीवी शर्मा एक सर्विस सेंटर चलाते हैं. जहां फिलहाल करीब 50 वर्कर काम करते हैं. कैश की कमी होने की वजह से अपने कर्मचारियों की छटनी करनी पड़ी और यही नहीं कुछ कर्मचारी छोड़ कर भी चले गए हैं.

Advertisement
नया नोट नया नोट

प्रियंका सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:33 AM IST

नोटबंदी की वजह से हर धंधे को परेशानी और मंदी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में जो इंडस्ट्रीलिस्ट हैं उन्हें अपने वर्कर्स को सैलरी देने में बहुत मुश्किल हो रही है. सैलरी का टाइम हो चूका हैं और नोटबंदी 22 दिन बाद भी लोग कैश को लेकर परेशान हो ही रहे हैं. हलाकि लाइन कम हुई हैं, लेकिन खत्म होने का नाम नही ले रही हैं. ऐसे में इंडस्ट्रीलिस्ट अपने कर्मचारियों को वेतन देने को लेकर परेशान हैं.

Advertisement

वीवी शर्मा एक सर्विस सेंटर चलाते हैं. जहां फिलहाल करीब 50 वर्कर काम करते हैं. कैश की कमी होने की वजह से अपने कर्मचारियों की छटनी करनी पड़ी और यही नहीं कुछ कर्मचारी छोड़ कर भी चले गए हैं. वीवी शर्मा के मुताबिक वो सैलरी के रूप में पुराने 500 के नोट ही देने को मजबूर हैं.

इंडस्ट्रीलिस्ट सुनील की भी यही कहानी हैं. इनकी भी कार रेपरिंग की वर्कशॉप हैं, जहां छटनी के बाद 40 वर्कर काम करते हैं. वर्कर्स चेक से पेमेंट लेने को तैयार नही हैं और कैश उनके पास नही हैं, इसीलिए उनके कुछ वर्कर्स नौकरी छोड़कर चले गए हैं. इंडस्ट्रीलिस्ट परेशान हैं और इस दौर से जैसे तैसे गुजर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement