मनीष सिसोदिया बोले- देशभक्ति को लेकर कॉम्पिटिशन करें राजनीतिक दल

दिल्ली का बजट पेश करने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे देशभक्ति बजट बताया. आजतक से खास बातचीत में मनीष सिसोदिया ने देशभक्ति योजनाओं, ऑलंपिक खेलों में आवेदन की तैयारी, पेट्रोल-डीजल के दाम और उपराज्यपाल को अधिक पावर के सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटोः पीटीआई) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटोः पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • कहा- दलों में होना चाहिए कॉम्पिटिशन
  • एलजी को अधिक पावर पर उठाए सवाल

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश किया था जिसे खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देशभक्त बजट बताया था. अब इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. आजतक से खास बातचीत में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने देशभक्ति योजनाओं, ओलंपिक खेलों में आवेदन की तैयारी, पेट्रोल-डीजल के दाम और उपराज्यपाल को पावर से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए.

Advertisement

क्या आम आदमी पार्टी (एएपी) देशभक्ति बजट के जरिए देशभर में राजनीतिक जमीन तलाश रही है? इस सवाल के जवाब में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कट्टर देशभक्त है. एएपी देश में भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के आंदोलन से जन्मी पार्टी है. उन्होंने कहा कि एएपी तो चाहती है कि देशभर में देशभक्ति की बात हो. हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार, जाति-पाति के झगड़े, धर्म की लड़ाई खत्म हो और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल की बातें हों.

क्या देशभक्ति को लेकर एएपी, केंद्र की भाजपा सरकार से कॉम्पिटिशन कर रही है? सिसोदिया ने जवाब में कहा कि बिल्कुल कॉम्पिटिशन है और कॉम्पिटिशन होना भी चाहिए. राजनीतिक पार्टियां धर्म जाति में बंटे इससे अच्छा है कि देशभक्ति पर कॉम्पिटिशन करें और जब देशभक्ति पर कॉम्पिटिशन होगा तो शिक्षा स्वास्थ्य की बात सामने आएगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को देशभक्ति पर कॉम्पिटिशन करना चाहिए.

Advertisement

दिल्ली के वित्त के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग करते हुए कहा कि आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को ऐसा करना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से राहत देने की अपील की और उपराज्यपाल को अधिक पावर दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार को दबाने की कोशिश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement