दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश किया था जिसे खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देशभक्त बजट बताया था. अब इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. आजतक से खास बातचीत में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने देशभक्ति योजनाओं, ओलंपिक खेलों में आवेदन की तैयारी, पेट्रोल-डीजल के दाम और उपराज्यपाल को पावर से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए.
क्या आम आदमी पार्टी (एएपी) देशभक्ति बजट के जरिए देशभर में राजनीतिक जमीन तलाश रही है? इस सवाल के जवाब में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कट्टर देशभक्त है. एएपी देश में भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के आंदोलन से जन्मी पार्टी है. उन्होंने कहा कि एएपी तो चाहती है कि देशभर में देशभक्ति की बात हो. हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार, जाति-पाति के झगड़े, धर्म की लड़ाई खत्म हो और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल की बातें हों.
क्या देशभक्ति को लेकर एएपी, केंद्र की भाजपा सरकार से कॉम्पिटिशन कर रही है? सिसोदिया ने जवाब में कहा कि बिल्कुल कॉम्पिटिशन है और कॉम्पिटिशन होना भी चाहिए. राजनीतिक पार्टियां धर्म जाति में बंटे इससे अच्छा है कि देशभक्ति पर कॉम्पिटिशन करें और जब देशभक्ति पर कॉम्पिटिशन होगा तो शिक्षा स्वास्थ्य की बात सामने आएगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को देशभक्ति पर कॉम्पिटिशन करना चाहिए.
दिल्ली के वित्त के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग करते हुए कहा कि आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को ऐसा करना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से राहत देने की अपील की और उपराज्यपाल को अधिक पावर दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार को दबाने की कोशिश की जा रही है.
पंकज जैन