दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का अनशन आठवें दिन भी जारी है. सोमवार को स्वाति का शुगर लेवल गिरकर 54 पर पहुंच गया, फिर भी वह आमरण अनशन पर अड़ी हुई हैं.
स्वाति का कहना है कि देशभर से मिल रहे समर्थन के कारण उनका हौसला बुलंद है. उन्होंने रेप के दोषियों को 6 महीने में फांसी देने की मांग की. इसके साथ ही निर्भया के गुनहगारों को 16 दिसंबर से पहले फांसी देने की भी मांग की.
महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए निर्भया फंड को लेकर स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी को चिट्ठी लिखी. उन्होंने राज्य सरकारों को निर्भया फंड बांटने की मांग की. साथ ही स्वाति ने अपनी चिट्ठी में पीड़ा जताई और लिखा कि 7 दिन से वह अनशन पर बैठी है और उनकी मांग पर सरकार द्वारा कोई चर्चा नहीं की गई है.
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने हैदराबाद लेडी डॉक्टर से रेप और उन्नाव की रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना के बीच अपना यह अनशन शुरू किया है.
aajtak.in