Delhi Weather Forecast Updates: आसमानी आफत से दिल्ली पर दोहरा खतरा, मौसम विभाग ने चेताया

मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश से दिल्ली वालों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है.

Advertisement
Delhi Weather Updates Heavy Rain Alert Yamuna Water Level At Danger Mark Delhi Weather Updates Heavy Rain Alert Yamuna Water Level At Danger Mark

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • यमुना खतरे के निशान के करीब
  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
  • रविवार तक हो सकती है भारी बारिश

भारी बारिश का पानी अभी ठीक से सूखा भी नहीं कि दिल्ली वालों के लिए एक बार और मुसीबत खड़ी हो गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में रविवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली वालों के लिए मुसीबत सिर्फ एक भारी बारिश ही नहीं है बल्कि यमुना के जल स्तर ने भी टेंशन बढ़ा दी है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश से दिल्ली वालों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि यमुना नदी में सेामवार को ही जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था. पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 5,883 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इससे यमुना के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों, बंगाल और ओडिशा में वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली-NCR में आकाश में बादल छाए रहे और तापमान नियंत्रण में रहा. दिल्ली की तरह हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य के समीप रहा. अगले दो दिनों में इन दोनों राज्यों में वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 

Advertisement
दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के करीब

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल के गंगा नदी के मैदानी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के अगले कुछ दिनों में और गहरा होने का अनुमान है.

दिल्ली में बारिश का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, बांकुरा और बीरभूम जिलों में सोमवार से भारी वर्षा होने की संभावना है जबकि गंगा के अन्य मैदानी हिस्से में गरज के साथ बारिश हो सकती है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के अधिकतर भागों में गुरुवार तक भारी बारिश होने का अनुमान है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement