भारी बारिश का पानी अभी ठीक से सूखा भी नहीं कि दिल्ली वालों के लिए एक बार और मुसीबत खड़ी हो गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में रविवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली वालों के लिए मुसीबत सिर्फ एक भारी बारिश ही नहीं है बल्कि यमुना के जल स्तर ने भी टेंशन बढ़ा दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश से दिल्ली वालों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि यमुना नदी में सेामवार को ही जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था. पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 5,883 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इससे यमुना के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों, बंगाल और ओडिशा में वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली-NCR में आकाश में बादल छाए रहे और तापमान नियंत्रण में रहा. दिल्ली की तरह हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य के समीप रहा. अगले दो दिनों में इन दोनों राज्यों में वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल के गंगा नदी के मैदानी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के अगले कुछ दिनों में और गहरा होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, बांकुरा और बीरभूम जिलों में सोमवार से भारी वर्षा होने की संभावना है जबकि गंगा के अन्य मैदानी हिस्से में गरज के साथ बारिश हो सकती है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के अधिकतर भागों में गुरुवार तक भारी बारिश होने का अनुमान है.
aajtak.in