Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का मौसम पिछले कुछ दिनों के मुकाबले अलग रहने वाला है. जहां बीते दिनों ठंड से राहत मिलती रही तो वहीं आज तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से लोगों को हल्की सर्दी महसूस हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन के समय धूप तो खिली रहेगी, लेकिन हवाओं की गति काफी तेज रहेगी. मंगलवार को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
कल से कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में कल (बुधवार) न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल और परसों आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं, 24 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यहां पढ़ें दिल्ली के मौसम की ताजा जानकारी
वहीं, दिल्ली में सोमवार को तेज धूप निकली रही. राजधानी में अब कड़ाके की ठंड खत्म हो चुकी है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, आज सूर्यास्त शाम को 6:16 मिनट पर होगा. वहीं, कल सुबह सूर्योदय 6:52 मिनट पर हो सकता है.
aajtak.in