Chill कराने के मिजाज में दिल्ली का वेदर, आज मौसम का सबसे ठंडा दिन, सुई जैसी चुभ रही है हवा!

नई दिल्ली में आज यानी 13 जनवरी को सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. इसी के साथ, नई दिल्ली में सुबह के वक्त घना कोहरा भी देखने को मिला. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 13 जनवरी को सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. कड़ाके की सर्दी के साथ ही, नई दिल्ली में घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. घने कोहरे के चलते दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

तापमान में गिरावट के साथ दिल्ली में सर्द हवाएं सुई जैसी चुभ रही हैं. लोगों को गलन वाली सर्दी महसूस हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी नई दिल्ली को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 13 जनवरी को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली में घने कोहरे का कब्जा रहने वाला है. 

दिल्ली में घने कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है. शनिवार को कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं. 

दिल्ली में कब तक सताएगा घना कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो 16 जनवरी तक नई दिल्ली को घने कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 04 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहेगा. 15 जनवरी को न्यूनतम तापमान 05 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 16 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

Advertisement
Delhi Weather Update

17 और 18 जनवरी को दिल्ली में घने कोहरे से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, वीडियो में देखें यूपी से पंजाब तक का हाल

कहां कितनी विजिबिलिटी
दिल्ली के साथ-साथ, उत्तर भारत के तमाम राज्य कोहरे की चपेट में हैं. विजिबिलिटी की बात करें तो आज सुबह 05:30 बजे के करीब पंजाब के अमृतसर में 25 मीटर, पटियाला में 500 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. हरियाणा और दिल्ली की बात करें तो हिसार में विजिबिलिटी 50, पालम और सफदरजंग में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. गोरखपुर और बहराइच में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement