Delhi Weather Today: अगले कुछ घंटों में दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं भी चलेंगी

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार शाम भारी बारिश और तेज हवाओं से गर्मी से राहत मिलेगी, आईएमडी ने 40-50 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार का पूर्वानुमान किया है. दिल्ली के महरौली, तुगलकाबाद और एयरपोर्ट सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों को इस बारिश से प्रभावित होने की संभावना है.

Advertisement
दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई (फाइल फोटो- पीटीआई) दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई (फाइल फोटो- पीटीआई)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST

Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलने जा रही. शनिवार शाम को दो घंटे के लिए बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जताई. आईएमडी के अनुसार, 40 से 50 किमी प्रति किमी हवा चलने की संभावना है. दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.

Advertisement

कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित?

दिल्ली के महरौली, तुगलकाबाद, जाफरपुर, नजफगढ़, इग्नू, अय्यनागर, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज और डेरामंडी के हिस्से प्रभावित होंगे. वहीं, एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुड़गांव और मानसेर प्रभावित होंगे.

दिल्ली में तेज बारिश के साथ अचानक आया था तूफान

आज (3 मई) से पहले शुक्रवार सुबह को दिल्ली में तेज बारिश के साथ अचानक तूफान आया था. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. तीन घंटे में करीब 80 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि, आईएमडी की ओर से दिल्ली में बारिश और तूफान को लेकर सटीक जानकारी नहीं दी गई थी.

इन राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल (पश्चिम और दक्षिण) और मध्य प्रदेश के लिए भयंकर आंधी-तूफान, बिजली गिरने, तेज हवाओं की ऑरेंज और लाल चेतावनी जारी की.

Advertisement

उड़ान के लिए क्या है अपडेट?

आईजीआई एयरपोर्ट ने देर शाम को यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की. खराब मौसम के कारण अगले दो घंटों तक उड़ानों में व्यवधान की संभावना जताई गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement