Delhi Rains: दिल्ली में फिर मेहरबान होगा मॉनसून, 2 दिन जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD का ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली में मॉनसून के फिर से मेहरबान होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

देश के अधिकांश राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. हालांकि, दिल्ली में बारिश के साथ उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में मॉनसून फिर से मेहरबान हो सकता है और तेज बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में कल यानी 17 जुलाई से 18 जुलाई तक मध्यम से तेज गति की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होने के साथ उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

दिल्ली में 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, दिल्ली में आज यानी 16 जुलाई को हल्की बरसात होने की संभावना है. वहीं 17 और 18 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है. उसके बाद 19 जुलाई से 22 जुलाई तक फिर से हल्की बरसात का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 



क्या कहता है मौसम का पू्र्वानुमान


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जुलाई और अगस्त दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा बारिश वाले महीने हैं, जिनमें सामान्य तौर पर 209.7 मिमी और 233.1 मिमी बारिश होती है. महीने के पहले हिस्से में, यह आधे के निशान से काफी कम है. अगले कुछ दिनों तक बारिश हल्की रहने की संभावना है और 21-22 जुलाई 2024 तक इसमें तेजी आने की संभावना है. 

Advertisement

वर्तमान में मॉनसून की रेखा शहर के दक्षिण में स्थित है. रेखा जितनी दूर होगी, मौसम की गतिविधि उतनी ही कम होगी. अगले दो दिनों में, बारिश की अवधि कम होगी. मॉनसून की रेखा 17 और 18 जुलाई को शहर के करीब आएगी, जिससे इस दौरान दिल्ली में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. 

नोएडा का मौसम

दिल्ली से सटे नोएडा में 17 और 18 जुलाई को गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement