दिल्ली में जल संकट के बीच AAP का आरोप- हरियाणा सरकार ने की यमुना के पानी में कटौती

पानी के मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस की है. उन्होंने कहा है ''दिल्ली में भीषण गर्मी है, मानसून भी डिले है. दिल्ली पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहती है. आज दिल्ली पर जल संकट मंडरा रहा है जिसका पाप और दोष की जिम्मेदार हरियाणा सरकार है.''

Advertisement
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा (फाइल फोटो) आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • दिल्ली में गर्मियों में सामने आया जल संकट
  • आप ने प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाणा पर लगाया आरोप
  • खट्टर सरकार ने पानी की सप्लाई में की कटौती

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने यमुना नदी से दिल्ली के लिए आने वाले पानी में कटौती की है. दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि 'हरियाणा सरकार ने यमुना नदी द्वारा दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में कटौती की है'

पानी के मुद्दे पर जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस की है. उन्होंने कहा है ''दिल्ली में भीषण गर्मी है, मॉनसून भी डिले है और कोरोना काल मे पानी बेहद महत्वपूर्ण है. दिल्ली पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहती है. आज दिल्ली पर जल संकट मंडरा रहा है जिसका पाप और दोष की जिम्मेदार हरियाणा सरकार है.''

Advertisement

दिल्ली में गफ्फार और नाईवाला मार्केट बंद, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने पर कार्रवाई
 
राघव चड्डा ने आगे कहा ''हरियाणा ने यमुना नदी से दिल्ली आने वाले पानी में भारी कटौती कर दी है. दिल्ली में 100 MGD पानी का प्रोडक्शन कम हो गया है. दिल्ली में पानी की कुल प्रोडक्शन 920 MGD होती थी जो रिकॉर्ड 945 MGD तक पहुंच गयी थी. हरियाणा की खट्टर सरकार दिल्ली में पानी के संकट के लिए ज़िम्मेदार है.''

राष्ट्रपति भवन से लेकर, अंतरराष्ट्रीय दूतावास के लिए पानी की सप्लाई बाधित- चड्डा 

आम आदमी पार्टी के नेता ने आगे कहा ''चंद्रवाल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट(WTP) में 90 MGD से घटकर 55 MGD हुआ प्रोडक्शन हो गया है. वज़ीराबाद WTP में 135 से घटकर 80 MGD प्रोडक्शन हो गया है. वहीं ओखला WTP में 20 से घटकर 15 MGD प्रोडक्शन हो गया है. हरियाणा सरकार के निकम्मेपन की वजह से नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से लेकर, अंतरराष्ट्रीय दूतावास और सेंट्रल दिल्ली, वेस्ट दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित हुई है. हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय पानी भी दिल्ली को नही दे रही है.''

Advertisement

हरियाणा के CM अक्खड़ दिमाग के- आप प्रवक्ता 

इतना ही नहीं आम आदमी के प्रवक्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को 'अक्खड़ दिमाग' वाला भी कहा. उन्होंने आगे कहा "दिल्ली की अपनी कोई वॉटर बॉडी नहीं है, अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करते हैं. उसमें कोई एक अक्खड़ दिमाग वाला मुख्यमंत्री दिल्ली का पानी रोक दे तो उसमें हम क्या कर सकते हैं''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement