निजी अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे हिंसा में घायल लोग, दिल्ली सरकार देगी खर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार की फरिश्ते योजना के तहत दिल्ली में हुई हिंसा में घायल हुए लोगों का इलाज होगा.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-एएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

  • दिल्ली हिंसा में घायल हुए लोगों का मुफ्त किया जाएगा इलाज
  • केजरीवाल सरकार की फरिश्ते योजना के तहत होगा इलाज

देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा के कारण कई लोगों की मौत हो गई. वहीं हिंसा के कारण कई लोग घायल भी हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने अब घायलों के इलाज का खर्चा उठाने का ऐलान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार की फरिश्ते योजना के तहत दिल्ली में हुई हिंसा में घायल हुए लोगों का इलाज होगा. घायलों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा और हिंसा पीड़ितों पर भी फरिश्ते योजना लागू होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का ऐलान, हिंसा में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा से पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने कदम उठाने का फैसला किया है. इसके तहत सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल में हिंसा पीड़ित लोगों का इलाज मुफ्त होगा. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार देगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसको लेकर शाम तक आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मामूली रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Delhi Violence: सरकार बोली- हेट स्पीच पर अभी एक्शन का माहौल नहीं, 13 अप्रैल को अगली सुनवाई

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में उत्तर पूर्व इलाके में हिंसा हुई थी. अस्पताल के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक दिल्ली हिंसा में 35 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की ओर से अभी तक दिल्ली हिंसा के मामले में 48 FIR दर्ज की गई हैं, जबकि 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement