दिल्ली हिंसा में गिरफ्तार ताहिर हुसैन की कोर्ट में पेशी आज, कॉल रिकॉर्ड से उठे सवाल

दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन को कल दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ताहिर की कॉल डिटेल से कुछ बड़े खुलासे हुए हैं. इस खुलासे से अंकित शर्मा मर्डर केस में उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement
आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

  • ताहिर हुसैन को आज कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस
  • अंकित शर्मा की हत्या के दौरान इलाके में थी मौजूदगी

दिल्ली हिंसा के मामले में कई संगीन इल्ज़ामों का सामना कर रहा पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली पुलिस के शिकंजे में आ गया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने आए ताहिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब ताहिर की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. इस बीच आज ताहिर हुसैन को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

ताहिर हुसैन के कॉल रिकॉर्ड में पता चला कि वह 24 से 27 फरवरी तक मुस्तफाबाद के पास ही था. चांद बाग भी मुस्तफाबाद में पड़ता है. ताहिर का दावा है कि हिंसा के दौरान और बाद में वो अपनी बिल्डिंग या बिल्डिंग के आस पास की गलियों और इलाकों में रहा. 27 फरवरी के बाद उसकी लोकेशन दिल्ली के जाकिर नगर में मिली थी, उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था.

सरेंडर से पहले आजतक से बोले ताहिर हुसैन- पुराने दोस्त कपिल मिश्रा ने रची मेरे खिलाफ साजिश

मुस्तफाबाद में क्यों रहा ताहिर?

इसके बाद उसने पुराना सिम ऑन किया और आम आदमी पार्टी के एक नेता और कुछ वकीलों से बात की थी. पुलिस इस बात पर शक कर रही है कि अगर इलाके में हिंसा हुआ और अगर पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया जैसा कि वो दावा कर रहा है तो फिर वो हिंसा प्रभावित इलाकों में इतने दिन क्यों रहा?

Advertisement

आजतक पर इंटरव्यू देख ताहिर को गिरफ्तार करने कोर्ट पहुंची दिल्ली पुलिस की SIT

इस एफआईआर में हुई गिरफ्तारी

वहीं 26 फरवरी को जब अंकित शर्मा की हत्या के केस में उसे नामजद किया गया तो उसकी बेचैनी बढ़ गई, हालांकि अंकित शर्मा की हत्या के मामले में वो खुद को बेकसूर बता रहा है. क्राइम ब्रांच ने फिलहाल ताहिर को खजूरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 101 के मामले में गिरफ्तार किया है.

कॉन्स्टेबल ने दर्ज कराई थी FIR

ये एफआईआर खजूरी में तैनात एक कांस्टेबल संग्राम सिंह ने दर्ज करवाई थी, जिसमें ताहिर के घर से पेट्रोल बम और पत्थर फेंकने की बात कही गई. इस हमले में उपद्रवियों ने संग्राम सिंह की मोटर साइकिल जला दी थी. संग्राम सिंह ने इस एफआईआर में बताया है कि ताहिर के घर से फेंके जा रहे पेट्रोल बम से बगल में होने वाली शादी का सामान जल गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement