राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मसले पर भले ही बैठकों का दौर चल रहा हो लेकिन वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के करावल नगर इलाके में अभी भी हिंसा हो रही है और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बता दें कि AAP की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि कपिल मिश्रा के द्वारा दिए गए बयान के बाद दिल्ली में हालात खराब हो रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अभी भी करावल नगर के इलाके में हिंसा हो रही है, दंगाई किसी दल या समुदाय जाति या धर्म का हो उसे गिरफ्तार करके जेल में डाला जाय. काश समय रहते इस भाजपाई गुंडे पर पुलिस ने कार्यवाही की होती तो आज हालात इतने भयावह नहीं होते, हैरानी है अभी तक इसको गिरफ्तार क्यों नही किया गया?’
कपिल मिश्रा के बयान पर हुआ बवाल!
अपने इस ट्वीट के साथ संजय सिंह ने एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा का वो बयान भी शामिल है, जिसमें वह दिल्ली पुलिस के सामने तीन दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं.
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों के खिलाफ जब कपिल मिश्रा ने हंगामा किया तो उन्होंने दिल्ली पुलिस के सामने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में धरने पर बैठे लोग नहीं उठे तो हम दिल्ली पुलिस के रोकने से भी नहीं रुकेंगे.
Delhi Violence: BJP सांसद गौतम गंभीर बोले- कपिल मिश्रा हो या कोई और, जो भड़काए वह नपे
दिल्ली में बेकाबू हो गए हालात
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले तीन दिनों मे हालात बेकाबू हुए हैं. दिल्ली के भजनपुरा, गोकुलपुरी, मौजपुर और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में CAA समर्थक और CAA विरोधियों के बीच झड़प हुई और दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मकानों में आग भी लगा दी.
बता दें कि अभी तक दिल्ली हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई है, इनमें एक पुलिसकर्मी और 6 आम नागरिक शामिल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की.
aajtak.in