दिल्ली में थमी हिंसा, आग की शिकायतें मिलने का सिलसिला जारी

हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 32 तक पहुंच गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने 18 एफआईआर दर्ज करके 106 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
शिवपुरी इलाके में उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई थी आग (फाइल फोटो-PTI) शिवपुरी इलाके में उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई थी आग (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

  • हिंसाग्रस्त इलाके में 100 फायरमैन तैनात
  • अब तक 32 की मौत, 200 से अधिक घायल

दिल्ली में बीते तीन दिन हुई हिंसा के बाद चौथे दिन से हालात काबू में हैं. कल चौथे दिन हिंसा की कोई वारदात की खबर नहीं आई. हालांकि, बुधवार आधी रात से लेकर गुरुवार सुबह तक दमकल विभाग को आग लगने की खबर मिलती रही. दमकल विभाग की ओर से 100 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

Advertisement

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें आज नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से सुबह 12 बजे से आज सुबह 8 बजे तक 19 कॉल मिले. 100 से अधिक फायरमैन तैनात किए गए हैं. इन क्षेत्रों के चार फायर स्टेशनों को अतिरिक्त फायर टेंडर दिए गए हैं. सीनियर अफसर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

रात भर हिंसाग्रस्त इलाके में फ्लैग मार्च

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बीते तीन दिनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद बुधवार की रात शांति भरी रही. कहीं से कोई आगजनी और उपद्रव की घटनाएं सामने नहीं आई. उधर कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए रात भर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान इलाके में प्लैग मार्च करते नजर आए.

अब तक 32 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 3 दिनों में हिंसक ढड़प में 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.मामले की गंभीरता को देखते हुए बीती रात शीर्ष अधिकारियों की बैठक चलती रही. हालात बेकाबू होने के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है, तो वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार इलाके में लोगों से मिलने पहुंचे और लोगों से शांति कायम रखने की अपील की.

Advertisement

18 FIR, 106 लोग गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 18 एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है. प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस के मुताबिक प्रभावित इलाकों में अद्धसैनिक बलों की 47 कंपनियां तैनात की गई हैं. प्रभावित इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग हो रही है. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियां या किसी तरह की सहायता के लिए 112 हेल्पलाइन के अलावा दो और नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं- 011-22829334 और 011-22829335.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement