दिल्ली हिंसा: AAP पार्षद का उछला नाम, क्या बोले संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, पुलिस 8 घंटे बाद ताहिर हुसैन के घर में दाखिल हुई और उनके परिजनों को बचाया. आरोप है कि ताहिर हुसैन ने वीडियो जारी कर अफवाह फैलाई थी कि उनके घर पर हमला हुआ है, जबकि वीडियो के मुताबिक हमला उनकी छत से ही हो रहा है.

Advertisement
संजय सिंह ने कहा- ताहिर हुसैन ने पुलिस के समक्ष अपनी बात रख दी है (फोटो-IANS) संजय सिंह ने कहा- ताहिर हुसैन ने पुलिस के समक्ष अपनी बात रख दी है (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

  • मुस्तफाबाद के पार्षद हैं हाजी ताहिर हुसैन
  • ताहिर हुसैन से जुड़ा एक वीडियो वायरल

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मृतकों में आईबी से जुड़े अंकित शर्मा भी हैं जिनका शव नाले से मिला. अंकित की मौत के आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहीर हुसैन पर लग रहे हैं. बताया जाता है कि जिस मकान की छत से हमला हुआ, वह मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का है. ताहिर हुसैन पर हिंसा फैलाने का आरोप लग रहा है. ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से सफाई पेश की गई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ताहिर हुसैन मामले में कहा, आम आदमी पार्टी पहले दिन से कहती आ रही है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी पार्टी या मजहब से जुड़ा हो, अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. संजय सिंह ने कहा, ताहिर हुसैन पहले ही अपना बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि वे पुलिस और मीडिया को इस बारे में सारी जानकारी दे चुके हैं. ताहिर हुसैन ने हिंसा के दौरान अपने घर में भीड़ के घुस आने का आरोप लगाया है. ताहिर हुसैन ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

संजय सिंह ने कहा, पुलिस 8 घंटे बाद ताहिर हुसैन के घर में दाखिल हुई और उनके परिजनों को बचाया. आरोप है कि ताहिर हुसैन ने वीडियो जारी कर अफवाह फैलाई थी कि उनके घर पर हमला हुआ है, जबकि वीडियो के मुताबिक हमला उनकी छत से ही हो रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जज मुरलीधर के तबादले पर तकरार, रविशंकर बोले- कोलेजियम की सिफारिश पर हुआ ट्रांसफर

अब इस वीडियो के तार इसी इलाके में रहने वाले आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत से जुड़ रहे हैं. अंकित शर्मा के परिवार में मातम का माहौल है. दिल्ली हिंसा में इस परिवार ने अपना बेटा खो दिया. अपने बेटे की मौत को लेकर परिवार ने ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार ने ताहिर हुसैन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि 'आजतक' ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है.

परिवार के मुताबिक अचानक बाहर से पड़ोस में रहने वाले एक परिवार की मदद के लिए गुहार सुनाई दी. गुहार सुनकर अंकित मदद के लिए बाहर आए, अंकित की मां ने उन्हें रोका भी लेकिन उन्होंने मां की नहीं सुनी. अंकित उस वक्त जो घर से निकले, फिर वापस नहीं लौटे. बाद में पास के नाले से उनका शव बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के बाद अब पुलिस को शाहीन बाग की चिंता, खुफिया जानकारी के बाद हुई सतर्क

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement