लड़के ने धाक जमाने के लिए चलाई गोली, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़के ने खुद का गोली चलाते हुए वीडियो बनाया है. साथ ही गोली चलाते हुए लड़का धमकी भी देता दिखाई दे रहा है. हालांकि इस लड़के को दिल्ली पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

Advertisement
उत्तम नगर इलाके का है मामला उत्तम नगर इलाके का है मामला

aajtak.in / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़के ने खुद का गोली चलाते हुए वीडियो बनाया है. साथ ही गोली चलाते हुए लड़का धमकी भी देता दिखाई दे रहा है. हालांकि इस लड़के को दिल्ली पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की इस घटना में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि लड़के ने खुद के गोली चलाने और धमकी देने का वीडिया बनाया था. गोली चलाने और धमकी देने का वीडियो बनाने का मकसद दोस्तों के बीच अपनी धाक जमाना था.

Advertisement

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के बारे में पता लगा. इस वीडियो में लड़का एक घर पर गोली चला रहा था और उस घर में रहने वाले एक शख्स को जान से मारने की धमकी दे रहा था. इतना ही नहीं, आरोपी खुद ही अपने दोस्त से उसकी इस करतूत का वीडियो बनाने के लिए कह रहा था. बाद में आरोपी ने इस वीडियो को अपने दोस्तों को इसलिए दिया ताकि उनके बीच उसकी धाक जम सके. लेकिन ये वीडियो पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस ने इस मामले में खुद ही आर्म्स एक्ट और कई दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

उत्तम नगर पुलिस को चार जून को पता लगा कि आरोपी उत्तम नगर बस स्टैंड के पास काली बस्ती रोड के पास आने वाला है. इसके बाद पुलिस की टीम उस इलाके में पहुंच गई और आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से वही पिस्टल बरामद भी कर ली, जिससे वो गोली चला रहा था. साथ में पुलिस ने उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि आरोपी नाबालिग है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सुधार गृह भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement