सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, हेल्थ चेकअप के लिए पहुंचीं सर गंगाराम हॉस्पिटल

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौजूदा वक्त में उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

Advertisement
सोनिया गांधी की हालत स्थिर बताई गई है. (Photo: ITG/ Arun Kumar) सोनिया गांधी की हालत स्थिर बताई गई है. (Photo: ITG/ Arun Kumar)

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली की सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उनकी हालत ठीक है और उन्हें चेस्ट फिजीशियन की देखरेख में रखा गया है.

एजेंसी के मुताबिक, अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि यह एक रूटीन एडमिशन है, लेकिन उन्हें पुरानी खांसी की समस्या है, और वह खासकर शहर में बढ़ते प्रदूषण के कारण चेक-अप के लिए आती रहती हैं. सूत्र ने यह भी बताया कि उन्हें सोमवार शाम को भर्ती कराया गया था.

Advertisement

सोनिया गांधी दिसंबर 2025 में 79 साल की हो गई थीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement