फायरिंग के बाद बढ़ाई गई शाहीन बाग की सुरक्षा, बिना आईडी कार्ड एंट्री नहीं

पिछले 50 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में जारी महिलाओं के प्रदर्शन के बीच पिछले 3 दिनों में फायरिंग की घटना के बाद वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर किसी का प्रदर्शनस्थल तक पहुंच पाना संभव नहीं दिख रहा.

Advertisement
दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं के प्रदर्शन के 50 दिन पूरे हो गए (PTI) दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं के प्रदर्शन के 50 दिन पूरे हो गए (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

  • जामिया क्षेत्र में 3 दिनों में फायरिंग की 3 घटना
  • शाहीन बाग की सुरक्षा बढ़ी, बिना कार्ड नो एंट्री

पिछले 3 दिनों में जामिया के क्षेत्र में फायरिंग की 3 घटनाओं के बाद अब शाहीन बाग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शाहीन बाग इलाके में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले 50 दिनों से महिलाओं के प्रदर्शन के कारण चर्चा में आए शाहीन बाग पर चौकसी बढ़ा दी गई है. चेकिंग के अलावा अब बिना आईडी कार्ड के किसी भी शख्स को शाहीन बाग में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

Advertisement

इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया में स्टूडेंट्स ने सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथ में ले रखा है. छात्र परिसर में आने वाली गाड़ियों की खुद ही चेकिंग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें--- न कारतूस, न CCTV में दिखे संदिग्ध, जामिया 'फायरिंग' की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस आयुक्त ने तोड़ी चुप्पी

दूसरी ओर, डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चले आ रहे शाहीन बाग धरना प्रदर्शन पर चुप्पी साधने वाले पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने रविवार को इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों से कहा कि आप लोग मुख्य मार्ग से हट जाएं.

इसे भी पढ़ें--- दिल्ली में क्या हो रहा है? सुबह नारेबाजी के बाद शाम को जामिया में चलीं गोलियां

दिल्ली पुलिस आयुक्त पटनायक ने आगे कहा कि जो लड़का शाहीन बाग में फायरिंग करने आया था, उसमें हिम्मत नहीं थी कि वह कुछ और कर पाता. एक दो घटना घटी हैं, जो अलग हैं. पुलिस ने शाहीन बाग में धरने वाली जगह पर सुरक्षा के पूरे इंतजामात किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement