दिल्लीः शाहदरा में सिलेंडर फटा, 7 लोग झुलसे

दिल्ली के शाहदरा इलाके में आग लगने से 7 लोग झुलस गए. बताया जा रहा कि आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगी. दरअसल ज्वालानगर इलाके में एक परिवार किराए के मकान में रहता है. सुबह के वक्त जब खाना बनाया जा रहा था उसी समय यहां अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि दरवाजे के पास रखे कूलर को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement
शाहदरा में घर में लगी आग. (फोटो-आजतक) शाहदरा में घर में लगी आग. (फोटो-आजतक)

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

दिल्ली के शाहदरा इलाके में आग लगने से 7 लोग झुलस गए. बताया जा रहा कि आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगी. दरअसल ज्वालानगर इलाके में एक परिवार किराए के मकान में रहता है. सुबह के वक्त जब खाना बनाया जा रहा था उसी समय यहां अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि दरवाजे के पास रखे कूलर को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

कमरे के दरवाजे पर लगी वजह से लोग बाहर नहीं निकल सके और 7 लोग झुलस गए. इनमें चार बच्चे, दो महिला और एक पुरुष शामिल है. सभी घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में कराया जा रहा है. आग में झुलसे हुए कुछ लोगों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. उन्हें बर्न वार्ड में रखा गया है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक आग के बारे में सबसे पहले खबर पड़ोसियों को हुई. उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वक्त पर दमकल गाड़ियों के पहुंचने की वजह से बड़ा नुकसान नहीं हुआ. पीड़ितों ने बताया कि कमरे में धुआं भरने की वजह से वे लोग बाहर निकल नहीं पाए. उन्होंने कहा कि सिलेंडर से गैस कैसे लीक हुई इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. घरवालों ने कहा कि गैस एजेंसी को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि दिल्ली में प्रचंड गर्मी की वजह से आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement