सीलिंग से परेशान अमर कॉलोनी के व्यापारी पहुंचे मीनाक्षी लेखी के पास

दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ अमर कॉलोनी मार्केट के होलसेल के व्यापारी शुक्रवार बड़ी संख्या में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी से मिलने के लिए पहुंचे.

Advertisement
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी

केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ अमर कॉलोनी मार्केट के होलसेल व्यापारी शुक्रवार को बड़ी संख्या में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी से मिलने के लिए पहुंचे. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी. सीलिंग के बाद अपनी दुकान और रोजी- रोटी बंद होने के बाद तमाम व्यापारी सांसद के पास गुहार लगाने आए थे कि किसी तरह सरकार कोई समाधान ढूंढ़ कर उनकी दुकानों को डीसील करवाएं.

Advertisement

सीलिंग के चलते पूरी अमर कॉलोनी मार्केट बंद हो गई है. बता दें कि यह लेडीज रेडीमेड कपड़ों की एशिया की सबसे बड़ी मार्केट के तौर पर जानी जाती है.

अमर कॉलोनी मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विजय तनेजा का कहना है कि सीलिंग से पहले हमारे कागजों को भी पूरे तौर पर नहीं देखा गया ना हमारी बात सुनी गई. यही बात आज हम अपने इलाके की सांसद को बता कर उनसे मदद की गुहार के लिए आए हैं.

जल्द ढूंढ़ लिया जाएगा समाधानः मीनाक्षी

मीनाक्षी लेखी ने उन सबसे मिलकर भरोसा जताया कि इस समस्या का कोई न कोई समाधान जल्द ढूंढ़ लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा, 'सभी व्यापारी ना सिर्फ मेरे अपने क्षेत्र से हैं, बल्कि परिवार का हिस्सा भी हैं और जो भी मुझसे बन पाएगा. मैं इन तमाम व्यापारियों के लिए करूंगी.'

Advertisement

बता दें कि अमर कॉलोनी के कपड़ा मार्केट में सीलिंग के विरुद्ध बुधवार को एक शव यात्रा निकाली गई. हजारों की संख्या में व्यापारी पहुंचे और सीलिंग का दाह संस्कार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement