दिल्ली के लोगों के लिए रविवार से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा ये जाम, यात्रियों को होगी सुविधा

बता दें कि सिविल और इलैक्ट्रिकल वर्क को छोड़ दें तो इसके नीचे ग्रीन एरिया का काम अभी भी पूरा किया जाना बाकी है. कई हिस्से की पेंटिंग भी अभी नही हुई है. अभी तक आईटीओ से आश्रम जाना हो तो टी-जंक्शन की रेड लाइट पर रुकना पड़ता था.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

राजधानी के सबसे व्यस्त सराय काले खांं इलाके में आने वाले संडे को जाम से निजात मिल जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सराय काले खांं के टी प्वाइंट पर लगने वाला जाम हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. क्योंकि यहां का फ्लाईओवर बन कर पूरी तरह से तैयार हो गया है जिसका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संडे यानि 22 अक्टूबर को उद्घाटन कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो आईटीओ यमुनापार की तरफ से आने वाला  ट्रैफिक साउथ दिल्ली और नोएडा की तरफ जा सकेगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि सिविल और इलैक्ट्रिकल वर्क को छोड़ दें तो इसके नीचे ग्रीन एरिया का काम अभी भी पूरा किया जाना बाकी है. कई हिस्से की पेंटिंग भी अभी नही हुई है. अभी तक आईटीओ से आश्रम जाना हो तो टी-जंक्शन की रेड लाइट पर रुकना पड़ता था. अब इसी को सिग्नल फ्री बनाने के लिए फ्लाईओवर के समानांतर ही 545 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनना शुरू हुआ था. 

पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर पर चढ़ने वाला रैंप 90 मीटर, उतरने वाला 95 मीटर और मेन फ्लाईओवर 360 मीटर का था. लेकिन बाद में इंजीनियरों ने इसकी लंबाई बढ़ा दी.  

सराय काले खां में सिंगल लेन फ्लाईओवर बनना था और पीडब्लूडी ने साल 2022 में शिलान्यास किया था. अधिकारियों का कहना है कि इसके बनाने में 65.55 करोड़ रूपए का अनुमानित खर्चा रखां था. इस सिंगल फ्लाईओवर को पूरा करने की डेडलाइन जुलाई 2023 ही थी. सिंगल लेन के पूरी तरह से चालू होने के बाद सराय काले खांं का टी प्वाइंट सिग्नल फ्री हो सकेगा.  

Advertisement

रोड सेफ्टी एक्सपर्ट अनुराग कुलश्रेष्ठ का कहना है फ्लाईओवर के शुरू होने से हर रोज करीब 5 जन कार्बन कम निकलेगी और करीब 19 करोड़ की बचत की जा सकेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement