दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी एक्टिविस्ट देवांगना कलिता की जमानत याचिका खारिज

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए दंगा मामले में आरोपित पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की सदस्य और जेएनयू की छात्रा देवांगना कलिता पर आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काई थी.

Advertisement
देवांगना कलिता पर प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को भड़काने का आरोप है. (फाइल फोटो) देवांगना कलिता पर प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को भड़काने का आरोप है. (फाइल फोटो)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • कोर्ट ने कहा- आरोप पर विश्वास के लिए पर्याप्त आधार
  • दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने खारिज की याचिका
  • प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को भड़काने का आरोप

दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी और पिंजरा तोड़ अभियान की एक्टिविस्ट देवांगना कलिता की जमानत अर्जी को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने देवांगना की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि कोर्ट के पास पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों पर विश्वास करने के लिए पर्याप्त आधार हैं. कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोप प्रथम दृष्टया सही लगते हैं.

Advertisement

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए दंगा मामले में आरोपित पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की सदस्य और जेएनयू की छात्रा देवांगना कलिता पर आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काई थी.

एक चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने जहांगीरपुरी से जाफराबाद पहुंची 300 महिलाओं को कथित तौर पर देवांगना कलिता ने हिंसा के लिए उकसाया था.  कहा यह भी गया था कि ये महिलाएं अपने साथ हथियार, तेजाब की बोतलें और मिर्च पाउडर लेकर आई थीं.

बता दें कि पिछले साल फरवरी में सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 लोग घायल हो गए थे. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक चार्जशीट में दावा किया था कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने वाले आरोपियों को पाकिस्तानी की आईएसआई और खालिस्तानियों का समर्थन मिला था.

Advertisement

 दिल्ली दंगों के आरोपियों ने अपने बयान में खुलासा किया था कि दिल्ली दंगों में खालिस्तानियों और ISI एजेंटों की भी भूमिका थी. ISI एजेंट और खालिस्तान समर्थक दिल्ली दंगों से पहले CAA-NRC के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट में भी लगातार सक्रिय रहे थे.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement