दिल्ली दंगे के केस में सोनिया-राहुल-प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

Delhi Riots: दिल्ली दंगे से जुड़े केस में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट की तरफ से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर समेत कई लोगों को नोटिस भेजा गया है. इसका जवाब चार मार्च तक मांगा गया है.

Advertisement
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में साल 2020 में दंगे हुए थे (फोटो- पीटीआई) नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में साल 2020 में दंगे हुए थे (फोटो- पीटीआई)

नलिनी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • साल 2020 में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे हुए थे
  • करीब 4 दिन चले दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी

Delhi Riots: दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों को नोटिस भेजा है. इसमें पूछा गया है कि क्यों न इस मामले में पक्षकार के रूप में उनपर मुकदमा चलाया जाए. अदालत ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नोटिस भेजा है.

इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसा ही नोटिस केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा को भी भेजा गया है. हाईकोर्ट ने सभी लोगों से चार मार्च 2022 तक इसपर जवाब मांगा है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी. इसमें दंगे भड़काने में कथित भूमिका के लिए राजनेताओं सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था कि क्या वे वही लोग हैं, जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, क्या वही लोगल इस मामले में पक्षकार हैं? क्या हम वास्तव में उनकी बात सुने बिना उन्हें गिरफ्तार करने की आपकी याचिका पर आगे बढ़ सकते हैं?

दिल्ली दंगे में मारे गए थे 53 लोग

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों को दो साल बीत चुके हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में साल 2020 में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक दंगे हुए थे. इस दौरान 53 लोगों की मौत हुई थी. इन दंगों में 581 लोग घायल हुए थे. 24 और 25 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया था. इन दंगो के मामले में कुल 755 एफआईआर दर्ज की गई थीं.

Advertisement

इनमें से कुछ मामलों पर हाईकोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है. कुछ आरोपियों को कोर्ट से जमानत भी मिल गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement