Delhi Weather Forecast: दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अगले कुछ घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मालूम हो कि राजधानी में पिछले महीने के आखिरी में मॉनसून ने दस्तक दी थी, लेकिन उसके बाद उम्मीद मुताबिक बारिश नहीं हुई है. हाल के दिनों में हल्की बारिश ही हुई है.
मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार दोपहर को अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटे में सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ-ईस्ट दिल्ली, एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा) में आंधी तूफान के साथ मध्यम से भारी तीव्रता की बारिश होगी. अलर्ट में आगे कहा गया है कि इस दौरान, एनसीआर के इलाके फरीदाबाद, मानेसर, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी, नरनौल, नूंह (हरियाणा), खुर्जा, नंदगांव, बरसाना (यूपी), पिलानी, तिजारा, खैरथल, डीग, राजगढ़ (राजस्थान) में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
मौसम का अलर्ट जारी करते ही दिल्ली से सटे नोएडा का मौसम बदलने लगा. तेज धूप की जगह काले बादलों ने ले ली और तेज हवाएं भी चलने लगीं. आसार जताए जा रहे हैं कि कुछ देर में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. राजधानी में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक रोज बारिश होगी. इसके अलावा, अलग-अलग समय में आसमान में बादल भी छाए रहेंगे. इस साल दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ी थी. अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया था. ऐसे में लोग बड़ी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे थे. राजधानी में दो दिनों से लेट मॉनसून की दस्तक हुई, लेकिन उसके बाद अब तक भारी बारिश नहीं हो सकी है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर उठ रहे सवाल
इस बार मौसम विभाग कि अधिकतर भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं. हालांकि, मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनि का कहना है कि हमारे सभी प्रीडिक्शन लगभग सही साबित हुए हैं. आरके जेनामनि कहते हैं कि हम ऐसी भविष्यवाणी पर जोर देते हैं जहां मानवीय जीवन प्रभावित होता है. दिल्ली में एक पूर्वानुमान गलत हो भी गया तो उससे कौन सा नुकसान हो गया. गुजरात को लेकर हमारा अनुमान बिल्कुल सही था.
कुमार कुणाल