सास की गाड़ी से बंदूक की नोंक पर करता था लूट, मसूरी की जगह पहुंचा जेल

दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर भागे हुए बदमाश को 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने लूटी हुई डायमंड रिंग, कैश और गाड़ी भी बरामद कर ली है.

Advertisement
दिल्ली के पंजाबी बाग में लूट दिल्ली के पंजाबी बाग में लूट

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर भागे हुए बदमाश को 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने लूटी हुई डायमंड रिंग, कैश और गाड़ी भी बरामद कर ली है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एसएचओ पंजाबी बाग विनय मालिक की टीम ने इन बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार भी बरामद कर लिए हैं.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को पंजाबी बाग इलाके में पिस्टल की नोंक पर पीड़ित से कैश, डायमंड रिंग आदि लूट लिया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि जिसने लूट की वारदात को अंजाम दिया है उसने लाल कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी.

पीड़ित रामलाल ने पुलिस को बताया कि वह नबी करीम का रहने वाला है. सुबह 6:45 बजे के आसपास करोल बाग जाना था और वह गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक इको वैन आकर रुकी और ड्राइवर ने पिस्टल निकालकर धमकी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

इसके बाद पुलिस टीम ने 20 इको वैन को शॉर्ट लिस्ट किया, इसमें पुलिस ने एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड वैन का पता लगाया. जिसके बाद पता चला कि एक शख्स अपनी सास की गाड़ी का इस्तेमाल कर लूटपाट को अंजाम देता है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शख्स घूमने के लिए मसूरी जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पंकज को हिरासत में लिया, तब तक वह सामान पैक कर चुका था.

Advertisement

इस वक्त भी वह लाल रंग की टी शर्ट पहने हुए था. पुलिस टीम ने उसके पास से डायमंड की रिंग, गाड़ी, पिस्टल और कैश बरामद कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड आदि के आस पास अपनी गाड़ी लेकर जाता है और फिर लिफ्ट देकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement