लोक अदालत के भरोसे छोड़ देते हैं ₹10-10 हजार के चालान? दिल्ली में बदलने वाला है नियम, ₹100 में नहीं होंगे माफ

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार पीयूसी सर्टिफिकेट को लेकर सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है. बिना पीयूसी वाहन चलाने पर अब लोक अदालत में ₹100 में चालान निपटाने की छूट खत्म हो सकती है और सीधे ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे वाहन प्रदूषण पर लगाम लगेगी, पीयूसी बनवाने की प्रवृत्ति बढ़ेगी और राजधानी की हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा.

Advertisement
दिल्ली में PUC का नियम बदलने वाला है. (Photo: Representational) दिल्ली में PUC का नियम बदलने वाला है. (Photo: Representational)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार अब प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) को लेकर और कड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. हाल ही में हुई एक अहम बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं रखने वाले वाहन चालकों का चालान ₹10,000 का ही काटा जाए, ताकि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisement

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा व्यवस्था में पीयूसी सर्टिफिकेट न होने पर चालान तो कटता है, लेकिन अधिकांश वाहन चालक लोक अदालत के माध्यम से मात्र ₹100 का जुर्माना भरकर अपना चालान माफ करवा लेते हैं. इस वजह से पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने की अनिवार्यता व्यवहारिक रूप से कमजोर पड़ रही है.

सरकार का मानना है कि इस ढील का सीधा असर पर्यावरण पर पड़ रहा है, क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिनसे तय मानकों से अधिक प्रदूषण निकल रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि अब पीयूसी सर्टिफिकेट न होने पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी और सीधे ₹10,000 का चालान लगाया जाएगा.

उदाहरण से समझिए सख्ती का असर
मान लीजिए किसी कार चालक का पीयूसी सर्टिफिकेट समाप्त हो चुका है और वह बिना रिन्यू करवाये वाहन चला रहा है. अब तक ऐसे मामलों में यदि चालान कटता भी था, तो चालक लोक अदालत में जाकर ₹100 जमा कर चालान निपटा लेता था. नई व्यवस्था लागू होने के बाद, उसी चालक को मौके पर या ई-चालान के जरिए पूरा ₹10,000 का जुर्माना भरना होगा, जिससे वह भविष्य में समय पर पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए मजबूर होगा.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक इस फैसले का मुख्य उद्देश्य वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाना और लोगों को यह संदेश देना है कि पर्यावरण से जुड़े नियमों में अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार को उम्मीद है कि इस सख्ती के बाद पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी और राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार आएगा. फिलहाल इस प्रस्ताव को लागू करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे औपचारिक रूप से अधिसूचित किया जा सकता है. सरकार प्रदूषण कम करने के लिए इस संभावना को भी तलाश रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement