मालीवाल केस में CM केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ करने का प्लान रद्द कर दिया है. पहले यह कहा गया था कि दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम केजरीवाल के आवास पर 11.30 बजे पूछताछ के लिए पहुंचेगी, लेकिन बाद में यह प्लान कैंसिल कर दिया गया.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (File Photo) अरविंद केजरीवाल (File Photo)

पंकज जैन / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ करने का प्लान बदल दिया है. अब दिल्ली पुलिस की टीम आज केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी. पहले केजरीवाल के माता-पिता ने दिल्ली पुलिस को आज 11.30 बजे का समय दिया था. पूछताछ से पहले AAP समर्थकों ने सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचना भी शुरू कर दिया था, लेकिन आखिरी वक्त पर पूछताछ का प्लान कैंसिल कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में ये पूछताछ होनी है. पूछताछ के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना घटी सीएम केजरीवाल के माता-पिता घर पर ही मौजूद थे. दरअसल, पुलिस इस मामले में घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है.

सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले ही दावा कर दिया था कि दिल्ली पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने कहा था,'दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी.'

बहस के बाद मारपीट करने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में बताया है कि जब वो 13 मई को सीएम हाउस गई थीं, तब अरविंद केजरीवाल के माता और पिता और सुनीता केजरीवाल ब्रेकफास्ट कर रहे थे. स्वाति ने तीनों को मॉर्निंग विश किया था और फिर डायनिंग हाल में आ गई थीं, जहां बहस के बाद उनके साथ मारपीट की गई. बता दें कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार फिलहाल 5 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं.

Advertisement

मामले की निष्पक्ष जांच हो: केजरीवाल

एक दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी. केजरीवाल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और न्याय मिले. केजरीवाल ने कहा था, 'मामला फिलहाल विचाराधीन है और मेरी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है. मुझे उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. न्याय मिलना चाहिए. मामले के दो वर्जन हैं. पुलिस को दोनों वर्जन की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement