जामिया हिंसा के एक हफ्ते बाद भी कालिंदी कुंज जाने वाली सड़क बंद

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया, मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13 ए बंद है. नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली जाने के लिए डीएनडी या अक्षरधाम रूट लेने की सलाह दी जाती है.

Advertisement
फाइल फोटो (ANI) फाइल फोटो (ANI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

जामिया हिंसा के एक हफ्ते बाद भी मथुरा रोड और कालिंदी कुंज की सड़क बंद है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया, 'मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13 ए बंद है. नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए डीएनडी या अक्षरधाम का रूट लेने की सलाह दी जाती है.'

Advertisement

इसी के साथ आश्रम से डीएनडी के बीच भी ट्रैफिक फंसा हुआ है क्योंकि महारानी बाग में एक ट्रक खराब हो गया है. सोमवार ऑफिस ऑवर में ट्रक खराब होने से रास्ते पर दूर तक जाम लग गया है.

अभी हाल में नागरिकात संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के चलते दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी के आसपास स्थित सीमा क्षेत्र के प्रवेश मार्गों पर ट्रैफिक बंदोबस्त चरमरा गए थे. सबसे ज्यादा प्रभावित नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी, उत्तरी दिल्ली जिले रहे. जबकि बार्डर पर सबसे ज्यादा जाम का झंझट नोएडा-डीएनडी मार्ग, महरौली-गुरुग्राम (एमजी रोड) और दिल्ली गुरुग्राम नेशनल हाईवे-8 पर देखने को मिला.

उत्तरी दिल्ली में लाल किले के चारों ओर के रास्तों पर अचानक आई भीड़ के सैलाब से मध्य दिल्ली जिले के दरियागंज, जामा मस्जिद, तुर्कमान गेट, एलएनजेपी, कमला मार्केट, बहादुर शाह जफर मार्ग (प्रेस एरिया के सामने), मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के आसपास की सड़कों पर वाहनों की भीड़ देखी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement