दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधाक नरेश बाल्यान को शुक्रवार को पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया. उत्तम नगर थाना पुलिस ने बाल्यान को धारा 323, 341 और 506 के तहत गिरफ्तार किया है. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें जमानत मिल गई.
ये था मामला
मोहन गार्डन क्षेत्र में सड़क व नाली के निर्माण कार्य का उदघाटन करने विधायक नरेश बाल्यान पहुंचे थे. हेनरी नामक एक शख्स को इलाके का आरडब्ल्यू प्रेसिडेंट है ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि क्षेत्र में दशहरा समारोह को लेकर आरडब्ल्यूए की बैठक चल रही थी. बैठक में क्षेत्र के कई लोग शामिल थे. इस दौरान विधायक अपने समर्थक महावीर फौजी के साथ पहुंचे और गाली गलौच करने लगे और थप्पड़ मारा.
हेनरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि विधायक ने कहा कि तुम मेरे बुलाने के बावजूद क्यों नहीं आए. इस दौरान आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करने का आरोप है. मारपीट में घायल होने पर हेनरी का मेडिकल भी कराया गया है.
इसी मामले में दूसरी शिकायत महावीर फौजी की ओर से दी गई है. इसमें महावीर फौजी ने भी हेनरी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. महावीर का आरोप है कि विधायक जब उद्घाटन के बाद वापस जा रहे थे तभी हेनरी व इसके साथ मौजूद लोगों ने गाली गलौच करनी शुरु कर दी. जब विरोध किया तो मारपीट की.
राम किंकर सिंह