दिल्ली में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है. ऐसा कोहराम की लगातार 2 दिन गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग करनी पड़ी. ऐसे में दिल्ली पुलिस भी अब सड़कों पर बेहद सख्त हो गई है. दिल्ली की सड़कों पर मास्क नहीं पहना तो 500-1000 का चालान हो सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, सड़कों पर थूका तो चालान के साथ केस दर्ज हो सकता है.
आज तक/इंडिया टुडे की टीम दिल्ली के बड़े मार्केट करोल बाग पहुंची जहां दिल्ली पुलिस कोरोना स्पेशल ड्राइव चला रही थी. सड़कों पर भीड़ थी और बार बार अपील के बावजूद काफी लोग ऐसे थे जो बिना मास्क के घूम रहे थे. फिर क्या था जब एक-एक कर दिल्ली पुलिस ने पकड़ कर चालान काटना शुरू किया तो एक से एक बहाने निकल कर भी सामने आने लगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
टीम थोड़ा आगे बढ़ी तो एक जनाब जो मास्क को गले में लटका रहे थे, पुलिस को देख मास्क पहनने की कोशिश करते दिखाई दिए. पुलिस ने पकड़ा तो पहला बहाना मैं कानपुर का हूं, दूसरा बहाना पैसे नहीं है. लेकिन जब दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करने की बात की तो हाथ-पैर जोड़ते हुए पैसे भी निकले और फिर चालान भी भुगतना पड़ा.
दरअसल ये शख्स बिना मास्क के मार्केट में घूम रहा था. लेडी पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भागने लगा. फिर क्या था दिल्ली पुलिस की लेडी ने दूर तक दौड़ा कर पकड़ा और फिर कान पकड़ उठक बैठक की सजा दी. हालांकि इसे बाद में मास्क देकर छोड़ दिया गया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मार्केट में खरीदारी करने आए लोग ही सिर्फ मास्क पहनने के नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहे थे बल्कि दिल्ली पुलिस ने कई बड़े दुकानों में भी अचानक विजिट किया तो पाया कि दुकानदार भी बिना मास्क के ग्राहकों को समान बेच रहे थे. ऐसे दुकानदारों का चालान कटा.
दिल्ली पुलिस ने मास्क न पहनने वालों का सिर्फ चालान नहीं काटा, बल्कि ऐसे लोग जो मास्क नहीं खरीद सकते या जिनके पास मास्क नहीं था उनको बांटा भी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दरअसल, दिल्ली में नए नियमों के बाद सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों, सड़कों पर थूकने और क्वारनटीन नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काट सकेंगे. पहली बार में 500 रुपये, दूसरी बार में 1000 रुपये का और चालान नहीं भरा तो आईपीसी की धारा 188 यानी महामारी एक्ट में केस दर्ज करने का प्रावधान है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 18 जून को दिल्ली में बिना मास्क, सड़कों पर थूकने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 640 लोगों का चालान काटा. इसके तहत अब तक दिल्ली में 4175 लोगों का चालान काटा जा चुका है.
अरविंद ओझा