दिल्ली: रोहिणी में बड़े अवैध शराब के अड्डे का भंडाफोड़

दिल्ली के रोहिणी इलाके में महिला आयोग की पहल पर दिल्ली पुलिस ने बड़े अवैध शराब के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक रोहिणी के विजय विहार फेज-2 इलाके के एक घर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही थी.

Advertisement
स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो) स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

अजीत तिवारी / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की मदद से रोहिणी में एक बड़े अवैध शराब के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, दिल्ली महिला आयोग को शिकायत मिली थी कि रोहिणी के विजय विहार फेज-2 इलाके के एक घर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब खुलेआम बेची जाती है. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने मामले को दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग को भेज दिया.

Advertisement

आबकारी विभाग की एक टीम घटना स्थल पर जांच के लिए भेजी गयी और जांच के दौरान टीम को वहां अवैध शराब के एक बड़े रैकेट की जानकारी मिली. अभियुक्त की पहचान की गयी और उसके घर पर छापा मारा गया. छापे के दौरान अभियुक्त के घर से देशी शराब की कई बोतलें बरामद की गयीं. एक आदमी और उसकी पत्नी को घटना स्थल से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में विजय विहार थाने में एक एफआईआर दर्ज की गयी है.

जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आयी, अभियुक्त के ऊपर आबकारी कानून के तहत पहले से ही 46 मामले और उसकी पत्नी के ऊपर 21 मामले दर्ज थे. दिल्ली महिला आयोग इस मामले को पुलिस के समक्ष उठाएगा कि कैसे ये अपराधी लगातार अपनी आपराधिक गतिविधियां चलाते रहते हैं और उनके ऊपर इन मामलों में संगठित अपराध के कानून क्यों नहीं लागू किये जाते.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, 'हमारे सामने ऐसे कई मामले आ रहे हैं जिसमें अपराधियों के ऊपर पहले से ही 20-40 केस दर्ज हैं और जो हर बार अपनी आपराधिक गतिविधियां शुरू कर लेते हैं. हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या इन मामलों में जानबूझ कर आईपीसी और आबकारी कानून की हल्की धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाती है, जिससे ये अपराधी हर बार जेल से बाहर आ जाते हैं. साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों से विवरण मांगा है कि इन अपराधियों के खिलाफ संगठित अपराध कानून के अंतर्गत कार्रवाई और तड़ीपार की कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement