दिल्ली: 2 पुलिसवालों के परिवार में लड़ाई, DCP- पत्नी के खिलाफ केस

दिल्ली (Delhi) के किंग्सवे कैम्प पुलिस लाइन में एएसआई (ASI) की बेटी के साथ मारपीट के मामला में दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में डीसीपी एसके सिंह (DCP SK Singh) और उसकी पत्नी मंजू के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • DCP और ASI दोनों के परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
  • पार्किंग और एक जमीन को लेकर है दोनों के बीच विवाद
  • DCP की पत्नी ने ताले से ASI की बेटी को घायल किया

दिल्ली (Delhi) के किंग्सवे कैम्प पुलिस लाइन में एएसआई (ASI) की बेटी के साथ मारपीट के मामला में दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में डीसीपी एसके सिंह (DCP SK Singh) और उसकी पत्नी मंजू के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. डीसीपी की पत्नी की शिकायत पर एएसआई के परिवार के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

दरअसल, दोनों का पार्किंग और घर के सामने की ज़मीन को इस्तेमाल करने को लेकर विवाद है. हाल ही में डीसीपी की पत्नी ने एएसआई की बेटी के मुंह पर ताला मार दिया था. एएसआई की बेटी के साथ गाली और उस पर ताला फेंकने के कुछ वीडियो भी सामने आए थे. पीड़ित परिवार ने इन वीडियोज को आला अधिकारियों को भेजा था.

इसपर भी क्लिक करें- दिल्लीः प्रेमी के साथ मिलकर किया था पति का कत्ल, 10 साल बाद आरोपी महिला गिरफ्तार

डीसीपी एसके सिंह दिल्ली पुलिस की कम्युनिकेशन यूनिट में तैनात हैं. दिल्ली पुलिस के एएसआई का परिवार और डीसीपी का परिवार न्यू पुलिस लाइन किंग्सवे कैम्प इलाके में ही रहते हैं. दोनों का घर एक-दूसरे के आमने-सामने है. दोनों के बीच विवाद पहले से है. वायरल हुए वीडियो में देखा गया था कि डीसीपी की पत्नी ने एएसआई की बेटी से कहासुनी के बीच ताला फेंककर मार दिया था. इस दौरान उसने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था.एएसआई की बेटी को चेहरे पर ताला लगने से चोट भी आई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement