दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को लेकर चौकन्नी, 10 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

द्वारका के डीसीपी एस के मीणा ने बताया कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बहुत से अफ्रीकी और पुराने नागरिक अवैध तरीके से रह रहे हैं. जिसको लेकर लगातार तलाशी अभियान जारी है. इसी कड़ी में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement
विदेशी नागरिक गिरफ्तार (फोटो- आजतक) विदेशी नागरिक गिरफ्तार (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस कर रही है जांच
  • बिना वैध वीजा के रहने वाले विदेशियों की धर पकड़

दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को देखते हुए यहां अवैध तरीके से रह रहे लोगों की जांच कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस स्टेशन डाबरी, उत्तम नगर और मोहन गार्डन के पुलिसकर्मियों द्वारा 10 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. जो वैध वीजा और पासपोर्ट के बिना रह रहे थे.

द्वारका के डीसीपी एस के मीणा ने बताया कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बहुत से अफ्रीकी और पुराने नागरिक अवैध तरीके से रह रहे हैं. जिसको लेकर लगातार तलाशी अभियान जारी है. इसी कड़ी में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

इन विदेशी नागरिकों में से कई नकली वीजा के साथ या समाप्त वीजा के बाद भी रह रहे हैं. इनके खिलाफ थाना मोहन गार्डन, उत्तम नगर द्वारा स्थानीय व अन्य राज्यों के लोगों को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के भी मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली के डाबरी, उत्तम नगर एवं मोहन गार्डन इलाके में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. 

और पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस को मिला ताजा अलर्ट, लालकिले में वरिष्ठ अफसरों की मीटिंग

इन पुलिस थानों के कर्मचारियों को ऐसे विदेशियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं. इन पुलिस थानों के कर्मचारियों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और इस अभियान के दौरान कुल 10 विदेशी नागरिक वैध पासपोर्ट, वीजा के बिना रहते हुए पाये गए हैं.

Advertisement

इनके खिलाफ धारा 14ए फॉरेनर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और इन थानों में इन्हें 08 अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है. अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को किराए पर आवास उपलब्ध कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement