Delhi News: सट्टेबाजी में पैसा लगाने के लिए ड्राइवर ने 50 लाख के तांबे से लदे ट्रक का 12 लाख में किया सौदा, फिर दर्ज कराई फर्जी FIR 

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसा लगाने के लिए ड्राइवर ने 50 लाख के कॉपर से लदे ट्रक का सौदा कर दिया. 12 लाख में हुई इस सौदेबाजी में से उसे साढ़े नौ लाख रुपये मिल गए थे. इसके बाद उसने पुलिस में फर्जी एफआईआर भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की जांच में वो फंस गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
सट्टेबाजी में पैसा लगाने के लिए रची साजिश, ड्राइवर गिरफ्तार सट्टेबाजी में पैसा लगाने के लिए रची साजिश, ड्राइवर गिरफ्तार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

दिल्ली में एक शख्स ने करीब 50 लाख रुपये के तांबे के स्क्रैप से भरे ट्रक की चोरी की साजिश रची. उसने 12 लाख रुपये में उस ट्रक को दूसरे शख्स को सौंप दिया था. इसके लिए दोनों के बीच 12 लाख रुपये का समझौता हुआ था. उसने ट्रक चोरी की फर्जी एफआईआर भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस को जब उस पर शक हुआ और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस का शक बढ़ता गया और उसके बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मुकेश (42) ने 12 लाख रुपये की रकम के बदले में बबलू के साथ मिलकर अपने ट्रक की चोरी की योजना बनाई. उसने 19 अप्रैल को चोरी के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसका ट्रक अलीपुर के हामिदपुर गांव में एक पार्किंग स्थल से चोरी हो गया था.  

ड्राइवर ने खुद डिलीट की कॉल डिटेल

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डीसीपी संजय कुमार सेन ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को मुकेश की गतिविधियों और बयानों पर शक हुआ. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि मुकेश ने खुद ही अपने फोन पर कॉल लॉग्स डिलीट कर दिए और घटना के दिन फर्जी एफआईआर दर्ज करने के तरीके खोजे.  

क्रिकेट सट्टाबाजी के लिए किया फ्रॉड

संजय कुमार सेन ने बताया, "पूछताछ के दौरान, ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करने वाले मुकेश ने कबूल किया कि धोखाधड़ी के पीछे उसका मकसद ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए आसान पैसा कमाना था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया." 

Advertisement

ड्राइवर को मिल चुके थे 9.50 लाख 

मुकेश ने पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल को उसने ट्रक को सोनू की पार्किंग में खड़ा किया था और बाद में रात में बबलू वाहन लेकर फरार हो गया. बबलू ने मुकेश को 12 में से 9.50 लाख रुपये का भुगतान भी किया था, जिसमें से मुकेश ने 50 हजार रुपये खर्च भी कर दिए थे. पुलिस ने बताया बचे हुए नौ लाख रुपये उसके पास से जब्त कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement