ओमिक्रॉन के खौफ के बीच अलर्ट हुई दिल्ली पुलिस, लोगों की सुरक्षा को लेकर दिए गए कई आदेश

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के लिए सर्कुलर जारी कर कहा है कि वह पूरी तरह से तैयार रहें. कोविड केयर सेंटर/मॉनिटरिंग सेल को फिर से फंक्शन करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
Delhi Police Delhi Police

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट
  • सुरक्षा को लेकर दिए गए कई आदेश

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के लिए सर्कुलर जारी कर कहा है कि वे पूरी तरह से तैयार रहें. कोविड केयर सेंटर/मॉनिटरिंग सेल को फिर से फंक्शन करने का आदेश दिया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कमियां न हों, दवाओं के बंदोबस्त समेत अस्पतालों से भी कॉर्डिनेट कर पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है.

Advertisement

कोरोना की पिछली लहरों में पुलिसकर्मियों ने भी गंवाई थी जान

गौरतलब है कि कोरोना ने दिल्ली पुलिस को भी अपनी चपेट में लिए था और हजारों की तादाद में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. वहीं अब एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने बकायदा एक सर्कुलर निकाल कर तैयारियों के लिए आदेश दिया है.

'पूरी तरह वैक्सीनेटेड हों पुलिसकर्मियों के परिवार भी'

दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह ने सर्कुलर में कहा है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि सभी पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो. इतना ही नहीं, उनके परिवारों का भी फुल वैक्सिनेशन हुआ है या नहीं ये भी इंश्योर किया जाए. इसके अलावा जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली उनकी पहचान की जाए और वैक्सिनेट किया जाए. साथ ही ड्यूटी के दौरान बकायदा ब्रीफिंग की जाए. सभी पुलिसकर्मी कोविड से बचाव के नियमों का पालन करें, मास्क पहने और हाथों को सेनेटाइज करें.

Advertisement

'अस्पतालों के लिए तैनात हों नोडल अफसर'

उन्होंने कहा कि कोविड हेल्थ मॉनिटरिंग सेल को फिर से शुरू किया जाए और इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी उसमें तैनात किया जाएं. कोविड हेल्थ मॉनिटरिंग सेल का नंबर और वाट्सअप नंबर दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर को बताया जाए. सभी जिले के डीसीपी अपने-अपने इलाकों के अस्पतालों से लगातार संपर्क करें और अस्पतालों के लिए एक नोडल अफसर को तैनात करें जो अस्पतालों को जरूरत पड़ने पर मदद करे. साथ ही जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में एडमिशन की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करे.

सर्कुलर में आगे कहा गया है कि सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर बनाया जाए और तय किया जाए कि ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कोंस्ट्रेटर की कमी तो नहीं है. इसके अलावा मास्क की उपलब्धता और पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर उपलब्ध हो. कुल मिलाकर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर तैयारी पूरी हो और सभी अलर्ट रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement