दिल्लीः रेलवे ट्रैक के पास मिला सेंट स्टीफंस के गेस्ट लेक्चरर का शव, पंखे से लटकी मिली मां

दिल्ली में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां पीतमपुरा इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव आशियाना अपार्टमेंट में उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पुनीत शर्मा

  • ,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

  • मां-बेटे का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका
  • पुलिस को शक, मां को मार बेटे ने की खुदकुशी

दिल्ली में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां पीतमपुरा इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव आशियाना अपार्टमेंट में उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला. वहीं उनके बेटे का शव सराय रोहिल्ला रेलवे लाइन पर मिला.

Advertisement

पुलिस की शुरुआती जांच में ये आशंका जताई जा रही है कि दोनों ही मामले आत्महत्या के हैं. हालांकि पुलिस यह अंदेशा भी जता रही है कि बेटे ने पहले अपनी मां की हत्या की और फिर रेल के आगे आकर खुदकुशी कर ली.

बेटे का नाम एलन स्टेनली था, जो कि दिल्ली के सेंट स्टीफंल कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर थे. साथ ही वह आईआईटी से पीएचडी भी कर रहे थे. महिला का नाम लीजी था और दोनों मूल रूप से केरल के कोटयम के रहने वाले थे.

पंखे से लटकी मिली मां की लाश

डीसीपी आउटर के मुताबिक शनिवार पीतमपुरा के आशियाना अपार्टमेंट के एक फ्लैट में एक 55 साल की महिला पंखे से लटकी मिली. महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. महिला की पहचान लिसी के तौर पर हुई है. इस बीच जानकारी मिली की महिला का 27 साल का बेटा जो सेंट स्टीफन कालेज में गेस्ट लेक्चरर थे. उनका शव सराय रोहिल्ला रेलवे ट्रैक के पास मिला.

Advertisement

पहले भी हो चुकी है आत्महत्या की कोशिश

यह परिवार केरल का रहने वाला था. जांच में पता चला है कि मां-बेटे के खिलाफ केरल में आत्महत्या के लिए उकसाने का एक केस दर्ज है. दोनों मां बेटे अग्रिम जमानत पर थे. मृतक एलन फिलॉसफी पढ़ाते थे. उनके कुछ जानकारों के मुताबिक की एलन आत्महत्या करने की कोशिश पहले भी कर चुका है, पर तब उसकी मां आत्महत्या करने के लिए तैयार नहीं थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement