दिल्ली: इमारत में लगी भीषण आग, महिलाओं ने तीसरी मंजिल से कूदकर बचाई जान

पहाड़गंज के राम गली इलाके की एक इमारत में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद ऊपर फंसी महिलाओं ने बगल की छत पर कूदकर जान बचाई.

Advertisement
आग की चपेट में इमारत (Photo- Aajtak) आग की चपेट में इमारत (Photo- Aajtak)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

  • इमारत में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे लोग
  • तीसरी मंजिल से कूदकर महिलाओं ने बचाई जान

दिल्ली के पहाड़गंज के राम गली इलाके में शुक्रवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे. महिलाओं ने तीसरी मंजिल से दूसरे मकान की छत पर कूदकर जान बचाई. आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई फिर देखते ही देखते दूसरी मंजिल को चपेट में ले लिया.

Advertisement

इसके बाद ऊपर फंसी महिलाओं ने तीसरी मंजिल से बगल की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग पहाड़गंज के राम गली में एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में लगी थी जो चंद सेंकेंड में फैलती चली गई.

ये भी पढ़ें- मुंबई: इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

इमारत के ऊपरी हिस्से के लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए बगल की छत पर कूदना पड़ा. वहीं, कुछ महिलाओं को लोगों ने तख्ती लगाकर बचाया. आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement