दिल्ली: प्रदूषण फैलाने पर नॉर्थ एमसीडी ने पीडब्लूडी का काटा चालान

नॉर्थ एमसीडी मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि पीडब्लूडी की सड़कों पर मलबे का ढेर लगा है. इस कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. हम प्रदूषण बढ़ाने वाली सभी एजेंसियों पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
सड़क का निरीक्षण करते नॉर्थ एमसीडी मेयर आदेश गुप्ता सड़क का निरीक्षण करते नॉर्थ एमसीडी मेयर आदेश गुप्ता

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

नार्थ एमसीडी ने दिल्ली सरकार के विभाग पीडब्लूडी का चालान काट दिया है. नॉर्थ एमसीडी मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि पीडब्लूडी विभाग का एनजीटी चालान काटा गया है, क्योंकि सड़क पर मलबे की वजह से वायु प्रदूषण होता है. मेयर आदेश गुप्ता दिल्ली के नारायणा में पीडब्लूडी की सड़कों का दौरा कर रहे थे. मेयर ने कहा कि यह चालान लगातार जारी रहेंगे.

Advertisement

आदेश गुप्ता ने कहा कि पीडब्लूडी की सड़क पर पड़ा मलबा न उठाने पर चालान काटा गया है. दिल्ली के नारायणा इलाके में जगह-जगह सड़क पर मलबे का ढेर लगा है. मेयर ने कहा कि पीडब्लूडी की सड़कों पर मलबे का ढेर लगा है. पूरी सड़क के किनारे बहुत बड़ी मात्रा में मलबा पड़ा है, जिसके चलते दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है. दिल्ली में प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, ऐसे में निगम की जिम्मेदारी है कि जो भी एजेंसी लापरवाही बरत रही है जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, उस पर कार्रवाई करे.

मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि जहां एक ओर हम प्राइवेट लोगों की फैक्ट्री बंद करवा रहे हैं. एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से आज दिल्ली की जनता बहुत परेशान है और दिल्ली की जनता प्रदूषण की मार से त्रस्त है.

Advertisement

प्रदूषण के मुद्दे पर निगम की जिम्मेदारी पर बोलते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष हमें केंद्र सरकार ने कुछ पैसा दिया था, जिसके जरिए हमने मशीनें खरीदी और आज हम यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि केंद्र सरकार ने हमें दोबारा पैसा दिया है और हमने मशीनें खरीदी हैं. हम स्वीपिंग मशीन से ही सड़कों की सफाई कर रहे हैं. रात के समय मशीनों से सड़क की सफाई की जाती है. बड़ी सड़कों पर दिन और रात स्वीपिंग की जा रही है. हम कोशिश कर रहे हैं कि छोटी सड़क पर भी तकनीक के द्वारा सफाई की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement