दिल्ली-NCR में फिर बाढ़ का खतरा, हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक पानी

हथिनी कुंड बैराज से आज यानी शनिवार सुबह 9 बजे 1 लाख 47 हजार क्यूसेक, 10 बजे 2 लाख 9 हजार क्यूसेक और 11 बजे 2 लाख 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे दिल्ली में फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा गाजियाबाद में हिंडन नदी भी उफान पर है.

Advertisement
हथिनी कुंड बैराज से फिर छोड़ा गया पानी हथिनी कुंड बैराज से फिर छोड़ा गया पानी

पंकज जैन / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है. मौसम पूरी तरह साफ है. हालांकि, यहां से बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है. हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते NCR में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन सकती है. 21 जुलाई यानी शुक्रवार की शाम यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को एक बार फिर से पार कर गया था. फिलहाल, आज सुबह 9 बजे से यमुना खतरे के निशान से नीचे बह रही है. प्रशासन ने लोगों को यमुना से दूर रहने की सलाह दी है.

Advertisement

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी

हथिनी कुंड बैराज से आज यानी शनिवार सुबह 9 बजे 1 लाख 47 हजार क्यूसेक, 10 बजे 2 लाख 9 हजार क्यूसेक और 11 बजे 2 लाख 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अगर आज दिन भर इसी मात्रा में हर घंटे हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ा जाता है तो अगले 24 से 48 घंटे में इसका असर देखने मिल सकता है . दिल्ली में यमुना खतरे के निशान( 205.33 मीचर) को पार कर सकती है. राजधानी में फिर से बाढ़ की स्थिति बन सकती है.

गाज़ियाबाद की हिंडन नदी उफान पर निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी 

यूपी के सहारनपुर से गाजियाबाद के रास्ते नोएडा जाने वाली हिंडन नदी भी उफान पर है. हिंडन नदी का जलस्तर लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है. गाजियाबाद के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालात ये है कई निचले इलाकों में हिंडन नदी का पानी तेजी के साथ कॉलोनी में घुस रहा है. प्रशासन ने हिंडन नदी के किनारे रहने वाले लोगों को उचित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.  हिंडन बैराज पर खतरे का निशान 205.80 मीटर है.

Advertisement

एनडीआरएफ की टीम भेजने की अपील 

गाजियाबाद की हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से सिटी फॉरेस्ट कॉलोनी ,कृष्ण गौशाला कॉलोनी, करेड़ कॉलोनी में पानी तेजी के साथ बढ़ रहा है. परेशान लोगों ने सरकार से राहत और बचाव कार्य के लिए सरकार एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीमें भेजने की गुजारिश की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement