Delhi Pollution: प्रदूषण से दमघोंटू होने लगी दिल्ली-NCR की हवा, आनंद विहार में 500 के करीब AQI

जैसे-जैसे सर्दियों की दस्तक हो रही है, वैसे-वैसे प्रदूषण में भी बढ़त देखने को मिल रही है. दिल्ली के कुछ इलाकों में आज, 12 अक्टूबर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में भी दर्ज की गई. आइये जानते हैं, आज सुबह 8 बजे के करीब उन इलाकों का हाल जहां एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा.

Advertisement
Delhi Pollution (File Photo) Delhi Pollution (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. प्रदूषण पर नियंत्रण करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से सवाल किए हैं. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय 13 हॉटस्पॉट को लेकर एक्टिव हो गए हैं. इन इलाकों के लिए उन्होंने 13 कोऑर्डिनेशन टीमें बनाई हैं. हालांकि, इस बीच प्रदूषण ने भी रफ्तार पकड़ी हुई है.

Advertisement

जैसे-जैसे सर्दियों की दस्तक हो रही है, वैसे-वैसे प्रदूषण में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली के कुछ इलाकों में आज, 12 अक्टूबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में भी दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं, आज सुबह 8 बजे के करीब उन इलाकों का हाल जहां एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा.

दिल्ली-NCR के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
आनंद विहार 499 गंभीर
लोनी (गाजियाबाद) 526 अति गंभीर
अशोक विहार (उत्तरी दिल्ली) 390 बहुत खराब
वजीरपुर (उत्तरी दिल्ली) 350 बहुत खराब
पल्लव पुरम (मेरठ) 349 बहुत खराब
कनॉट प्लेस 202 खराब
इंडिया गेट 227 खराब
पंजाबी बाग 246 खराब
नोएडा सेक्टर 116 262 खराब
हापुड़ 266 खराब
गुरुग्राम 167 मध्यम
फ़रीदाबाद 198 मध्यम
इंदिरापुरम (जीजेडबी) 161 मध्यम
जेएलएन स्टेडियम दिल्ली 198 मध्यम

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

अपने इलाके के मौसम और प्रदूषण का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है और सुबह और शाम के वक्त ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 35 दर्ज किया जा सकता है. हालांकि दो दिन बाद दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बढ़त होने की उम्मीद है और आने वाले दिनों में बारिश देखी जा सकती है.

ये हैं दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट

1- आनंद विहार
2- अशोक विहार
3- बवाना हॉटस्पॉट
4- द्वारका हॉटस्पॉट
5- मुंडका हॉटस्पॉट
6- जहांगीरपुरी हॉटस्पॉट
7- नरेला हॉटस्पॉट
8- ओखला हॉटस्पॉट
9- पंजाबी बाग हॉटस्पॉट
10- आर.के. पुरम हॉटस्पॉट
11- रोहिणी हॉटस्पॉट
12- विवेक विहार हॉटस्पॉट
13- वजीरपुर हॉटस्पॉट

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हॉटस्पॉट के लिए 13 कोर्डिनेशन टीम बनाई गई हैं, जिसमें एमसीडी के डीसी को नोडल पॉइंट बनाया गया है. सभी हॉटस्पॉट के लिए अलग अलग डीपीसीसी के इंजीनियर को लगाया गया है. साथ ही डस्ट प्रदूषण कम करने के लिए हॉटस्पॉट में 60 एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं.

(अभिषेक आनंद के इनपुट के साथ)
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement