दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर, कई ट्रेनें हुई लेट

कोहरे के कारण सुबह यहां दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे वातावरण में आद्रता 98 प्रतिशत दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Advertisement
राजधानी में छाई कोहरे की चादर राजधानी में छाई कोहरे की चादर

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

शुक्रवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त कोहरे का कहर रहा. दृश्यता कम होने की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार कम रही, जिसका असर उड़ानों और ट्रेनों पर भी पड़ा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

कोहरे के कारण सुबह यहां दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे वातावरण में आद्रता 98 प्रतिशत दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement

मौसम विभाग ने कहा कि इस वर्ष भारत में ठंड ‘सामान्य से ज्यादा’ रहने की संभावना है, लेकिन उत्तर भारत में सर्दी कम पड़ेगी. यह लगातार दूसरा साल है जब उत्तर भारत में सामान्य से कम ठंड होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement