दिल्ली: नरेला की जूता फैक्ट्री में लगी आग, 5 घंटे से बुझाने की कोशिश जारी, दमकलकर्मी घायल

आग बुझाने की कोशिश जारी है. इस दौरानी फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक दमकल कर्मी घायल हो गया. इसके अलावा नरेला की एक और फैक्ट्री में आग लगी है.

Advertisement
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी (ANI) आग पर काबू पाने की कोशिश जारी (ANI)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

  • फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
  • आग ने दो फैक्ट्रियों को चपेट में लिया

बाहरी दिल्ली के नरेला में एक फुटवेयर की फैक्ट्री में आग लग गई. आग ने दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. हालांकि, इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक दमकल कर्मी घायल हो गया. इसके अलावा नरेला की एक और फैक्ट्री में आग लगी है.

Advertisement

इससे पहले रविवार रात को दिल्ली के किराड़ी में एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, गोदाम तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर था.

इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं था. डीएफएस ने कहा कि 10 लोगों को बचाया गया और मृतकों में दो वरिष्ठ नागरिक और चार बच्चे शामिल हैं. आग लगने के कारण की जांच चल रही है.

कुछ दिन पहले दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक घर में आग लगने का मामला सामने आया था. आग इतनी भयानक लगी कि पूरे घर को ही अपनी चपेट में ले लिया. शालीमार बाग इलाके में लगी इस आग में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

घायलों में बच्चे भी शामिल थे. इस घटना में दमकलकर्मियों ने 3 बच्चों समेत कुल 7 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें 3 महिलाओं की मौत अस्पताल में हो गई. आग इतनी भीषण थी कि बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची. काफी देर तक चले फायर ऑपेरशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement